औरगाबाद-बिहार में ब्याप्त भ्रष्टाचार एवं बढ़ते अपराध को रोकने में सरकार असफल

166

 

》》 रालोसपा का समाहरणालय के समक्ष एकदिवसीय धरना संपन्न।

औरंगाबाद।

औरंगाबादः-आज राष्ट्रीय लोक समता पार्टी जिला कमिटी द्वारा मुख्यालय स्थित समाहरणालय के समक्ष एकदिवसीय धरना आयोजित की गयी। धरना की अध्यक्षता पार्टी जिलाध्यक्ष राजीव कुमार उर्फ बब्लू के नेतृत्व में संपन्न हुई। सूबे में व्याप्त भ्रष्टाचार एवं दिनोंदिन बढ़ते अपराध के खिलाफ पार्टी ने धरना के माध्यम से यह बताना चाहती है कि जिस तरह लोगों ने महागठबंधन को अपना बहुमूल्य मत देकर सरकार बनाने का काम किया लेकिन सरकार ठीक इसके विपरीत कार्य कर रही है और राज्य में दिनों दिन बढ़ते जूल्म से गरीब परेशान हैं। सरकार के मुलाजिमों द्वारा हो रहे जूल्म से बिहार के गरीब त्रस्त हो गये हैं। अपराध चरम सीमा पर है, प्रत्येक दिन हत्यायें हो रही है, यहां तक कि जिले के मदनपुर के वार में कन्हैया प्रजापति की हत्या हो या बारूण थाना के ग्राम भोपतपुर की महिला की निर्मम हत्या हो। गरीबों को न्याय नहीं मिल रहा है सिर्फ पुलिस प्रशासन हाॅथ पे हाॅथ रखकर बैठी हुयी है। इन दोनों कांडों मेें जिला प्रशासन सभी मोर्चों पर फेल है।

आगे धरना को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि एवं संगठन प्रभारी प्रदेश उपाध्यक्ष रामचन्द्र ठाकुर ने कहा कि बिहार सरकार सूबे में व्याप्त भ्रष्टाचार एवं लोगों पर हो रहे पुलिसिया जूल्म को देखते हुए दलित, अति पिछड़ा, इस विरोधी सरकार को बर्खास्त करने की मांग करें नही तो अगली लड़ाई पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केन्द्रीय मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री उपेन्द्र कुशवाहा के नेतृत्व में गांव-गांव तक लड़ने का काम करेगी।

धरना में जिला उपाध्यक्ष अरूण सिंह, पंकज कुमार, केदार यादव, जयशंकर प्रसाद, अमर उजाला, निर्भय, अभिषेक मिश्रा, प्रवीण शर्मा, रामनरेश चन्द्रवंशी, जितेन्द्र कुमार, धर्मेन्द्र कुमार, ब्रजेश कुमार, विनोद सिन्हा, राकेश कुमार, उमानाथ भगत, विनेश ठाकुर, संतोष कुमार, गणेश कुमार, बलवन्त कुमार सहित दर्जनों लोगों ने भाग लिया।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More