सुदेश कुमार,सरायकेला (चाण्डिल).05 जनवरी
टाटा- राँची मार्ग राष्ट्रीय उच्च पथ 33 फदलोगोड़ा स्थित आशियाना वूडलैड को सरायकेला खऱसांवा जिला के चांडिल प्रखण्ड के अंचलाधिकारी अनन्त कुमार ने सोमवार को जमीन का नापी कर नोटिस जारी किया। इस संबध में अंचालाधिकारी अनन्त कुमार ने बताया की ग्रामीणें कें द्वारा आशियाना वुडलैड ने पिछले पॉच वर्षो से जमीन को चारहदिवारी घेर कर पार्क एंव गैरेज बना रखा है।उन्होने कहा कि आशियाना वुडलैड का भुमि का नापी किया गया, जिसमें एक एकड़ 15 डीसमिल जमीन पर पार्क और गैरेज बनाया गया है। नापी के बाद अंचलाधिकारी ने सात दिन का नोटिस जारी कर उक्त जमीन से अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया। उन्होने कहा कि बिहार इनकाॅल्जोमेंट अधार पर भुमि मुक्त कराया जायेगा। जिसमें व्यय राशि का भी आशियाना उडलेंडस् को करना पड़ेगा।
Comments are closed.