कई घायल ,मोटरसाईकिल भी क्षतिग्रस्त
रवि कुमार झा,जमशेदपुर,30 अगस्त
जमशेदपुर से सटे आदित्यपुर के आर आई टी थाना क्षेत्र स्थित एन आई टी ईंजीनियरिंग कॉलेज में छात्रो के बीच जमकर मारपीट हुई इस दौरान कई छात्र घायल भी हुए हैं। मारपीट के दौरान छात्रो ने कई मोटर साईकिल को भी क्षतीग्रस्त किया है हॉस्टल के खिङकी का ग्लास के अलाव एल सी डी टीवी को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है।
घटना के संबध में सुत्रो ने बताया जाता है कि शुक्रवार की रात कॉलेज के तीन नम्बर हॉस्टल में तृतीया वर्ष की कुछ छात्रो के द्वारा पार्टी आयोजन किया गया था .इसमें फोर्थ एयर की छात्र भी मौजुद थे पार्टी के दौरान तृतीया वर्ष के छात्रो ने किसी बात को लेकर चतुर्थ वर्ग के छात्र को पीट दिया ।
इस घटना के बाद सभी फोर्थ एयर की छात्र ने अपने हॉस्टल में घटना की जानकारी अपने साथियो को दी उसके बाद देर रात तीन नम्बर ह़ॉस्टल का गेट का ताला तोङकर कई छात्र मुँह में कपङा बांधे आए और जमकर उत्पात मचाया ।हॉस्टल के रुम को खोलवाकर हर छात्रो पीटा गया .और वहाँ रखे कई गाङियो को क्षतिग्रस्त कर दिया गया।इस दौरान कई छात्रो के सर भी फट गया कॉमन रुम में ऱखे एलईडी टीवी के तोङ दिया गया हॉस्टल के खिङकीयो के शीशे को तोङ दिया गया ।इस दौरान संस्थान को लाखो का नुकसान भी हुआ है।
ईलाज करा कर लौटे छात्रो ने आरोपी छात्रो पर काऱवाई की मांग को लेकर तृतीय वर्ष की छात्रो ने क़ॉलेज के गेट के समीप घरना पर बैठ गए ।कालेज के निदेशक पहुँचने औऱ अश्वाशन के बाद सभी छात्र वहाँ से उठे इस दौरान फोर्थ एयर की छात्र अपनी मोटर साईकिल से उस रास्ते से गुजर रहा था तृतीया वर्ष की छात्रो की नजर पङ गई और सभी ने उस पीटने के उद्देशय से दौङाया लेकिन तब तक वह वहाँ से फरार हो गया लेकिन छात्रो ने उस छात्र की मोटरसाईकिल पर अपनी भङास निकाली औऱ और उस मोटर साईकिल को तोङकर आग लगाने का प्रयास भी किया गया.
वही इस घटना के बाद संस्थान में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है ।इधर इस घटना के बाद जब मिडीया कर्मी आए तो फोटो लेने से माना किया गया और उनके कैमरा मं लगे चिप्स भी छीन लिया गया।फिलहाल संस्थान की ओर से इस मामले में कुछ भी बयान जारी नही किया गया हैं।
Comments are closed.