नेपोली : इन दिनो इटली में चल रहे वर्ल्ड यूनिवर्सियाड ने 100 मी़़ रेस के ग्लोबल इवेंट में गोल्ड मेडल अपने नाम कर पहली भारतीय बन गई है और भारत के नाम इतिहास रच दिया ं। वे यहा महिलाओं के टैक एंड फील्ड इवेंट्रस में गोल्ड मेडल जितने वाली पहली महिला है। दुती ने 100 मीटर रेस में 11 . 32 सेकंड का समय निकालते हुये रेस जीता ।दुसरे स्थान पर स्विट्रजरलैंड की डेल पोंट और तीसरे स्थान पर जर्मनी की क्वायाई रही ।
उड़ीसा की विश्व रिकॉर्डधारी दुती चंद वर्ल्ड यूनिवर्सियाड में गोल्ड मेडल जितने वाली हिमा दास के बाद दुसरी भारतीय एथलीट बनी।
हाल में ही समलैगिंक रिश्ते को स्वीकार करने वाली दुती ने जीत के बाद कहा मुझे नीचे गिराने की कोशिश करो मै उतनी ही मजबुती से वापसी करूगीं ।
Comments are closed.