रांची
वर्ष2012 के राज्यसभा में चुनाव में हॉर्स ट्रेडिंग के मामले में सी बी आई के विशेष न्यायाघीश की अदालत नें व्यावसाय़ी आर के अग्रवाल,पवन धूत और पवन महेश्वरी आरोप पत्र तय कर दिया हैं।आरोप गठन के समय तीनो आरोपी कोर्ट में मौजुद थे।देश के इतिहास में पहलीबार हॉर्स ट्रेंडिग के मामले में आरोपियो के खिलाफ आरोप पत्र गठित हुआ है अब इन तीनो के खिलाफ आरोप गठन होने के बाद ट्रायल और गवाही शुरू होगी।आपको बता दे कि वर्ष 2012 के राज्य सभा के चुनाव के मामले में निर्दलीय उम्मीदवार आर के अग्रवाल के रिश्तेदार के वाहन से नामकुम के पास 2.17 करोङ रुपया आयकर विभाग ने बरामद किये थे।और आयोग ने उस चुनाव को रद्द कर दिया था। गौरतलब हैं कि इस मामले में पवन धूत और पवन महेश्वरी जमानत पर है जबकि आर के अग्रवाल जेल में हैं।
Comments are closed.