सचिन मिश्रा,जमशेदपुर,29 सितबंर
सरायकेला –खरसांवा जिला क आदित्यपुर स्थित राजकीय उड़िया मध्य विधालय में वाशिंगटन के प्रतिनिधि मंडल ने स्कूल का दौरा किया साथ ही यहाँ के स्कूली बच्चो के क्रियाकलापों से भी रु –ब – रु हुए ।जिसमे स्कुल के महिला और पुरुष भी शामिल रहे यह प्रतिनिधि मंडल यहाँ जुस्को के सामाजिक दाइत्व के तहत जुस्को के सहयोग से यहाँ लाया गया जिसमे जुस्को के भी अधिकारी मौजूद रहे आप को बता दे की पुरे देश में १२ विधालय में वाशिंगटन के इस प्रतिनिधि मंडल ने अपना दौरा किया है जिसमे से राजकीय उड़िया मध्य विधालय भी एक है वही वाशिंगटन के प्रतिनिधि मंडल ने स्कूल के पढ्न पाठन और बच्चो के क्रियाकलापों से भी काफी प्रभावित हुए
Comments are closed.