12सितंबर 2017
मँगलवार-
आज का पंचांग
कलियुग वर्ष- 5119, विक्रम सँवत – 2074, शक वर्ष 1939, बगँला-1424,हिजरी- 1439 ,
**
हिजरी माह -तारीख ☪- जिलहिज – 20
बँगला माह -तारीख 卐- भादो (सिह )- 26
हिन्दी माह – तारीख ॐ- आश्विन
पक्ष- कृष्ण
रोग – 07 :34 AM तक
उद्वेग- 9 :14 तक
चर- 10:52 तक
लाभ – 3:51 तक
अमृत – 12:31 तक
काल – 02:11 तक
शुभ- 15 :50 तक
रोग – 19:08 तक
***
ग्रह की स्थिति-
***
पर्व – त्योहार- खर जिउतिया -मँगलवार कि रात अष्टमी 01 :40 से शुरू होकर बुधवार रात 11:12 तक होगा , इसलिऐ सरगही मगलवार रात 1:40 के पहले करले , व्रत का पारण गुरूवार सुबह 5:55 के बाद करे ,
***
तिथि -सप्तमी – 21 :36 तक , ( 12/ 9 /2017)
नक्षत्र – कृत्तिका – 38 :36 तक
योग- हर्षण – 12 :34 तक
करण- गर
***
मेष -सकल लाभ का अवसर मिल रहा है उन्नति के दरवाजे खुल रहे है बच्चो की सेवा करे
वृष – कोशिश बेकार जा सकती है मनपसन्द खानपान होगा शत्रुता बढ सकती है
मिथुन – तन मन की उन्नति , पूरी तरह से सफलता और समृद्धि का आगमन होने वाला है केला देन करे
कर्क – अराजक स्थिति से गुजरना पड सकता है , शान्ति मे खलल पडेगा, मिठाई बच्चो को दे
सिह – अवरोध की समाप्ति हो रही है , दिन बहुरने वाले है.आधिकारिक सहयोग मिलेगा
कन्या- महिलाऔ से सहयोग और सुख उपहार की प्राप्ती होगी . रोजगार के अवसर का अन्त होगा
तुला – धरम के काम करने होगे सर्दी से बचने की कोशिश करे तनाव आ सकती है कलम बच्चो को दे
वृश्चिक – यात्रा कष्टकर हो सकती है , हास परिहास का मौका मिलेगा मिठाई का दान करे
धनु – प्यार स्नेह मिलने वाला है मानसिक उन्नति और धन लाभ होने वाला है बडो की सेवा करे
मकर – लेन देन मे सँन्तुष्टी मिलेगी नये आफर आने वाले है मित्र सहयोग करेगे , कपडा दान करे
कुम्भ – शार्ट कट तरीके से धन लाभ होने वाला है सफेद वस्तु से लाभ होगा ,धातु की खरीद होगी
मीन – शिल्प और कला से लाभ होगा आलस्य की अनुभूति होगी प्रसिद्धि मिलेगी सव्जी का देन करे
Comments are closed.