नई दिल्ली, 6 दिसंबर। इजु अजुका द्वारा 61वें मिनट में किए गए गोल के दम पर हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के चौथे सीजन में नई नवेली टीम जमशेदपुर एफसी ने यहां जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेले गए मैच में मेजबान दिल्ली डायनामोज को बुधवार को 1-0 से मात देते हुए अपनी पहली जीत दर्ज की।
इससे पहले जमशेदपुर एफसी ने लीग में तीन मैच खेले थे और तीनों मैच ड्रॉ रहे थे। उसे अपनी पहली जीत के लिए चौथे मैच का इंतजार करना पड़ा। वहीं पिछले सीजन में घर में एक भी मैच न हारने वाली दिल्ली की इस सीजन में घर में यह लगातार दूसरी हार है। बीते शनिवार को उसे नार्थ ईस्ट युनाइटेड ने 2-0 से मात दी थी।
इस जीत से जमशेदपुर ने अपने खाते में तीन अंक डाले और इसी के साथ उसके छह अंक हो गए हैं। वह अब 10 टीमों की अंकतालिका में पांचवें स्थान पर पहुंच गई है। दिल्ली नौवें स्थान पर ही बनी हुई है। उसने अभी तक चार मैच खेले हैं जिसमें से एक मैच में जीत मिली है जबकि तीन मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है।
मेजबान टीम के लिए हालांकि यह मैच शुरुआती पलों में मिलाजुला रहा। उसके गोलकीपर अल्बिनो गोमेज ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दिल्ली के लिए कई बेहतरीन बचाव किए। उन्होंने 59वें मिनट में जमशेदपुर को मिली पेनाल्टी को बचाते हुए उसे खाता नहीं खोलने दिया। वहीं उसकी आक्रमण पंक्ति ने भी अच्छा खेल दिखाया, लेकिन गोल खाने के बाद मेजबान टीम का मनोबल टूट गया और वह कमजोर पड़ गई।
इस मैच में दिल्ली की किस्मत ने भी उसका साथ नहीं दिया। मैच की शुरुआत में13वें मिनट में उसके कप्तान कालू उचे ने गोल कर ही दिया था, लेकिन मेजबान टीम इस गोल का जश्न मना पाती उससे पहले इस गोल को ऑफ साइड करार दे दिया गया।
इससे पहले, मेहमान टीम ने मैच की शुरुआत आक्रमक की थी। छठे मिनट में ही उसने गोल करने का मौका बनाया। टीम को कॉर्नर मिला जिसे बिकास जाइरू ने लिया और गेंद डी में दी। वहां खड़े मेमो ने हेडर मारा जो बाहर चला गया। 21वें मिनट में इस जोड़ी ने मेहमान टीम के लिए एक और बेहतरीन मूव बनाया। बिकास ने मेमो के पास को लिया और सही समय रहते हुए गेंद अजुका को दी, लेकिन अजुका यहां देर कर गए और तब तक दिल्ली के डिफेंस ने उनसे गोल करने का मौका छीन लिया।
36वें मिनट में दिल्ली को फ्री किक मिली जिसे वो गोल में नहीं बदल पाई। पहला हाफ गोलरहित रहा।
दूसरे हाफ में जमशेदपुर ने अपने बेहतरीन खेल को जारी रखा। 49वें मिनट में उसके पास गोल करने का एक और बेहतरीन मौका आया। बिकास ने दाहिने कोने से गेंद को अपने कब्जे में लेते हुए आंद्रे बिके को दी। बिके का हेडर गोलपोस्ट के बाहर चला गया। बिके ने 59वें मिनट में जमशेदपुर के लिए गोल करने का स्वर्णिम अवसर गंवा दिया। इसी मिनट मेहमान टीम को पेनाल्टी मिली। बिके के पास गोल करने का आसान मौका था। उन्होंने गेंद को दाहिने कोने में निचले हिस्से में डालना चाहा,लेकिन उनकी किक इतनी प्रभावशाली नहीं रही और गोमेज ने उसे रोक लिया।
जमशेदपुर को हालांकि गोल करने के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ा। 61वें मिनट में उसे फ्री किक मिली। मेहताब हुसैन ने किक ली। हुसैन ने गेंद को ऊपर खेला जो गोलपोस्ट के सामने खड़े इजुका के पास गई जिन्होंने बेहतरीन हेडर के जरिए गेंद को गोलपोस्ट में डाल अपनी टीम को 1-0 से आगे कर दिया।
इसके बाद मेहमान टीम के डिफेंस ने बेहतरीन और सूझबूझ भरा खेल दिखाया तथा दिल्ली को गोल से महरूम रखते हुए अपना खाता खोला।
Comments are closed.