अंजली ने नेशनल शुंटिंग मे 4.57 पॉइंट लाकर डाइरेक्ट क्वालिफ़ाई किया
संवाददाता,जमशेदपुर .04 जनवरी
जमशेदपुर से सटे जादूगोङा जैसे छोटे स्थान से निकाल कर जिला का नही राज्य का नाम रौशन करनेवाली अंजली को जमशेदपुर चैंम्बर ऑफ कॉर्मस के सदस्यो ने सम्मानित किया ।, सम्मान पाकर अंजलि भाऊक हो गयी और खुशी के मारे उसके आँसू निकाल पड़े ।उसने कहा की यह सम्मान हमारे मनोबल को बहुत ऊंचा किया एवं मै कठोर परिश्रम कर रही हूँ और मेरी ईच्छा है कि मै अब राज्य का नही देश का नाम रौशन कर सकूँ.
वहीं अध्यक्ष मोहनलाल ने कहा की हमारे लिए गौरव की बात है की हमारे शहर की बेटी ने झारखंड का नाम पूरे देश मे रोशन किया एवं आगे भी पूरे विश्व मे झारखंड का नाम रोशन करे एवं चैम्बर का हमेशा उसको सहयोग रहेगा.।
जादूगोड़ा थाना के इंस्पेक्टर हिमांशु मांझी और थाना प्रभारी अरविंद प्रसाद यादव अपने संबोधन में कहा कि यह झारखंड के लिए बहुत गौरव की बात काही और जादूगोड़ा का मान भी बहुत बढ़ा है।
इस सम्मान समारोह मे जादूगोड़ा के शाखा अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता , सुशील अग्रवाल , राजकुमार अग्रवाल , दीपक अग्रवाल , डॉ सुशील अग्रवाल , किशोर काउंटियाँ , योगेश अग्रवाल , अमित अग्रवाल , जोगेन्द्र सिन्हा , धरमचंद गुप्ता , मुखिया खेलाराम मुरमु , अमित अग्रवाल , अनिल अग्रवाल , मुकेश गुप्ता , एवं अंजलि के भाई सुधीर कुमार भी उपस्थित
गौरतलब हैं कि जादूगोड़ा की रहने वाली अंजली ने नेशनल शुंटिंग मे 4.57 पॉइंट लाकर डाइरेक्ट क्वालिफ़ाई कर लिया हैं.।
Comments are closed.