Indain railwey irctc: यात्रीगण ध्यान दें प्रतीक्षा सूची के यात्रियों की सुविधा हेतु इन ट्रेनों में अतिरिक्त कोच की सुविधा

282

रेल समाचार।

प्रतीक्षा सूची के यात्रियों की सुविधा हेतु अतिरिक्त कोच की सुविध |

दक्षिण पूर्व रेलवे ने यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए प्रतीक्षा सूची के यात्रियों की सुविधा हेतु निम्नांकित ट्रेनों में अतिरिक्त कोच की सुविधा उपलब्ध की गयी है |

 

1) ट्रेन संख्या 12875 पुरी – आनंदविहार टर्मिनल एक्सप्रेस ट्रेन में दिनांक 28/12/2021 को द्वितीय श्रेणी स्लीपर क्लास का एक अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा |

 

2) ट्रेन संख्या 12876 आनंदविहार टर्मिनल – पुरी एक्सप्रेस ट्रेन में दिनांक 31/12/2021 को द्वितीय श्रेणी स्लीपर क्लास का एक अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा |

 

3) ट्रेन संख्या 18452 पुरी – हटिया एक्सप्रेस ट्रेन में दिनांक 29/12/2021 को द्वितीय श्रेणी स्लीपर क्लास का एक अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा |

4) ट्रेन संख्या 18451 हटिया – पुरी एक्सप्रेस ट्रेन में दिनांक 30/12/2021 को द्वितीय श्रेणी स्लीपर क्लास का एक अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा।

 

ट्रेन संख्या 08185/08186 हटिया – दुर्ग – हटिया के बीच द्वि साप्ताहिक

सुपर फास्ट स्पेशल ट्रेन के परिचालन अवधि मैं विस्तार |

दक्षिण पूर्व रेलवे की रांची मंडल केयात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेन संख्या 08185/08186 हटिया – दुर्ग – हटिया के बीच द्वि साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन के परिचालन अवधि में विस्तार किया गया है |

 

ट्रेन संख्या 08185 हटिया – दुर्ग द्वि साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन दिनांक 04-01-2022 से दिनांक 29-03-2022 तक (25 ट्रिप ) प्रत्येक मंगलवार एवं गुरुवार को हटिया से प्रस्थान करेगी |

 

ट्रेन संख्या 08186 दुर्ग – हटिया द्वि साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन दिनांक 05-01-2022 से दिनांक 30-03-2022 तक (25 ट्रिप ) प्रत्येक बुधवार एवं शुक्रवार को दुर्ग से प्रस्थान करेगी |

 

इन ट्रेनों के समय सारणी , ठहराव एवं कोच संयोजन पहले की तरह है

 

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More