Indain railwey irctc: यात्रीगण ध्यान दें प्रतीक्षा सूची के यात्रियों की सुविधा हेतु इन ट्रेनों में अतिरिक्त कोच की सुविधा
रेल समाचार।
प्रतीक्षा सूची के यात्रियों की सुविधा हेतु अतिरिक्त कोच की सुविध |
दक्षिण पूर्व रेलवे ने यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए प्रतीक्षा सूची के यात्रियों की सुविधा हेतु निम्नांकित ट्रेनों में अतिरिक्त कोच की सुविधा उपलब्ध की गयी है |
1) ट्रेन संख्या 12875 पुरी – आनंदविहार टर्मिनल एक्सप्रेस ट्रेन में दिनांक 28/12/2021 को द्वितीय श्रेणी स्लीपर क्लास का एक अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा |
2) ट्रेन संख्या 12876 आनंदविहार टर्मिनल – पुरी एक्सप्रेस ट्रेन में दिनांक 31/12/2021 को द्वितीय श्रेणी स्लीपर क्लास का एक अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा |
3) ट्रेन संख्या 18452 पुरी – हटिया एक्सप्रेस ट्रेन में दिनांक 29/12/2021 को द्वितीय श्रेणी स्लीपर क्लास का एक अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा |
4) ट्रेन संख्या 18451 हटिया – पुरी एक्सप्रेस ट्रेन में दिनांक 30/12/2021 को द्वितीय श्रेणी स्लीपर क्लास का एक अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा।
ट्रेन संख्या 08185/08186 हटिया – दुर्ग – हटिया के बीच द्वि साप्ताहिक
सुपर फास्ट स्पेशल ट्रेन के परिचालन अवधि मैं विस्तार |
दक्षिण पूर्व रेलवे की रांची मंडल केयात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेन संख्या 08185/08186 हटिया – दुर्ग – हटिया के बीच द्वि साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन के परिचालन अवधि में विस्तार किया गया है |
ट्रेन संख्या 08185 हटिया – दुर्ग द्वि साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन दिनांक 04-01-2022 से दिनांक 29-03-2022 तक (25 ट्रिप ) प्रत्येक मंगलवार एवं गुरुवार को हटिया से प्रस्थान करेगी |
ट्रेन संख्या 08186 दुर्ग – हटिया द्वि साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन दिनांक 05-01-2022 से दिनांक 30-03-2022 तक (25 ट्रिप ) प्रत्येक बुधवार एवं शुक्रवार को दुर्ग से प्रस्थान करेगी |
इन ट्रेनों के समय सारणी , ठहराव एवं कोच संयोजन पहले की तरह है
Comments are closed.