जमशेदपुर : मानगो ओल्ड पुरुलिया रोड स्थित विवेकानन्द इंटरनेशनल स्कूल में आज आज़ादनगर थाना एवं शान्ति समिति के सहयोग से किशोर छात्र छात्राओं के लिये ‘विद्यार्थियों में सामाजिक जिम्मेवारी’ विषय पर कार्यशाला का आयोजन हुआ, जिसका उद्देश्य युवाओं के बीच तेजी से पनप रहे विभिन्न अपराधों और उनसे बचाव के प्रति विद्यार्थियों को जागरूक करना था. अतिथियों का स्वागत स्कूल की प्रधानाचार्या डॉ निधि श्रीवास्तव ने किया.
मुख्य अतिथि के रूप में सिटी एसपी सुभाष चन्द्र जाट ने विद्यार्थियों के बीच फैल रहे ड्रग्स, बिना लाइसेंस के दो पहिया वाहन चलाने तथा तरह तरह के साइबर क्राइम की समस्याओं के बारे में कई उदाहरणों के साथ विस्तार से बताया. साथ ही इससे बचने के उपाय भी बताए. उन्होंने अभिभावकों को भी आगाह किया कि वे अपने बच्चों से मित्रवत व्यवहार रखें और उनकी मनोस्थिति समझें.
विशिष्ट अतिथि डीएसपी विजय कुमार महतो ने भी कई उपयोगी जानकारियां दीं. आज़ाद नगर थाना प्रभारी विष्णु प्रसाद राउत ने भी पुलिस को सहयोग कर और पुलिस से सहयोग लेकर इस प्रकार के अपराधों से बचाव का सुझाव दिया.
धन्यवाद ज्ञापन आज़ाद नगर थाना शांति समिति के सचिव मुख्तार आलम खान ने किया. कार्यक्रम में हाजी नवाब, रज़ी नौशाद, मो सिद्दीकी, जमील असगर, मो फ़िरोज़, सरदार जसवंत सिंह, आफताब आलम, अपूर्वा पॉल सहित स्कूल के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं, अभिभावकों एवं छात्र छात्राओं के साथ कई समाज सेवी एवं प्रतिष्ठित लोग मौजूद थे.
कई बच्चों को किया पुरस्कृत
कार्यक्रम के दौरान वर्ष 2019 के बोर्ड में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को मेडल और सर्टिफिकेट दे कर सम्मानित किया गया. बाद में सभी अतिथियों ने स्कूल परिसर में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया.
Comments are closed.