RANCHI -विश्वविद्यालय में रिक्त पदों पर नियुक्ति तथा शिक्षकों व शिक्षकेत्तर कर्मियों के लंबित प्रोन्नति की दिशा में कार्य हो – राज्यपाल
RANCHI -माननीय राज्यपाल-सह-झारखण्ड राज्य के विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति रमेश बैस ने छात्रहित में झारखण्ड लोक सेवा आयोग, उच्च शिक्षा विभाग एवं विश्वविद्यालयों को समन्वय स्थापित कर कार्य करने का निदेश दिया। उन्होंने विश्वविद्यालय में रिक्त पदों पर नियुक्ति तथा शिक्षकों व शिक्षकेत्तर कर्मियों के लंबित प्रोन्नति की दिशा में कार्य करने को कहा। राज्यपाल महोदय आज राज भवन में अध्यक्ष, झारखण्ड लोक सेवा आयोग श्री अमिताभ चौधरी एवं अपर मुख्य सचिव, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग श्री के.के. खण्डेलवाल के साथ समीक्षा बैठक कर रहे थे।
राज्यपाल महोदय ने निदेश दिया कि झारखंड लोक सेवा आयोग विश्वविद्यालय द्वारा प्रेषित रिक्तियां संबंधी अधियाचना की दिशा में ध्यान देते हुए नियुक्ति प्रक्रिया शीघ्र आरंभ करें। राज्यपाल महोदय ने कहा कि शिक्षाहित में झारखण्ड लोक सेवा आयोग, उच्च शिक्षा विभाग एवं विश्वविद्यालय को समयबद्ध होकर कार्य करने की आवश्यकता है। उन्होंने विश्वविद्यालयों में स्थाई शिक्षकों की नियुक्ति शीघ्र करने का निदेश दिया। राज्यपाल महोदय ने राज्य में उच्च शिक्षा की स्थिति पर चिन्ता व्यक्त करते हुए कहा कि हमारे राज्य में विद्यार्थियों को गुणात्मक शिक्षा मिले, विश्वविद्यालय में बेहतर आधारभूत संरचनाएं विकसित हो, इस दिशा में उच्च शिक्षा विभाग को निरंतर ध्यान देने की आवश्यकता है। राज्यपाल महोदय ने कहा कि राज्य में शैक्षणिक वातावरण बेहतर हो, इसके लिये हम सभी को सामुहिक प्रयास करने की जरूरत है।
Comments are closed.