JAMSHEDPUR-नम्या फाउंडेशन के सहयोग से ब्रह्मानकुंडी के दो दिव्यंग को मिला बैशाकि, परिजनों ने जताया आभार।
JAMSHEDPUR
बहरागोड़ा प्रखंड के ब्रह्मानकुंडी पंचायत निवासी भरत तराई व श्यामसुंदर तराई जी का विगत कुछ दिनों पहले बाईक से दुर्घटनाग्रस्त हो गए थे। दोनों की चिकित्सा के बाद अभी भी उन्हें चलने फिरने में असुविधा हो रही थी।इसकी जानकारी ब्रह्मानकुंडी के ग्रामीणों द्वारा पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी जी को दिया गया।
इस मामले की अहमियत को ध्यान में रखते हुए आज भरत तराई व श्यामसुंदर तराई को दो बैशाकि दिया गया जिससे उन्हें अब चलने फिरने में किसी तरह की कोई असुविधा ना हो सके।
इस मौके पर विभास दास, स्यामल माईती,जोबा प्रधान,यादव तराई, रिंकू प्रधान, स्वपन बिषई,मलय बारी, नाम्या स्माइल फाउंडेशन पूर्णेन्दु पात्र एवं जयदीप आईच समेत अन्य उपस्थित रहे।
Comments are closed.