Jamshedpur News : City Bulletin@10PM शहर के दस बड़ी खबर के लिए यहां करे CLICK , देखे Video
जमशेदपुर।
1 जमशेदपुर। पिछले दिनों जमशेदपुर के गोलमुरी क्षेत्र अंतर्गत टिनप्लेट के नानक नगर में चंगाई सभा के जरिये धर्मांतरण का खेल उजागर होने के बावजूद प्रशासन द्वारा हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ताओं के ऊपर दर्ज की गई प्राथमिकी और धर्म परिवर्तन के आरोपी रवि सिंह की गिरफ्तारी नही किये जाने को लेकर विहिप ने उपायुक्त कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया
2, जमशेदपुर पुलिस को एक बड़ी हाथ सफलता लगी है जहां पुलिस ने सोनारी थाना क्षेत्र से दो बदमाशो को अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने उसके पास से करीब 10 किलो गांजा बरामद किया है। एस एस पी ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि शहर के सोनारी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्वाला बस्ती में अवैध तरीके से गांजा की खऱीद- बिक्री की जा रही है। उसी सुचना के बाद पुलिस ने विशेष टीम का गठन किया जहां टीम ने छापेमारी कर दो सप्लायर दिनेश सिंह तथा अरविंद सिंह को गिरफ्तार किया है, जहां दोनों के पास से लगभग 10 किलो गांजा बरामद किया गया है , दोनों ही अपराधी चाचा और भतीजा है , वैसे पुलिस ने लगातार इस अभियान को जारी रखने की बातें कही ।
- जमशेदपुर में भाजमो द्वारा आगामी छह मार्च को पश्चिम विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है, पार्टी के पदाधिकारियों ने इसकी जानकारी एक वार्ता के दौरान दी , सम्मेलन में पश्चिम विधानसभा के तमाम मंडलों से पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे वहीं पार्टी के मुख्य संरक्षक सह जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे , सम्मेलन में पार्टी के मजबूती समेत कई विषयों पर चर्चा की जाएगी
- पूर्वी सिहभूम के उत्पाद विभाग ने आज फिर सहायक उत्पाद आयुक्त के निर्देश पर अवैध रुप से देशी-विदेशी शराब के खिलाफ शहर के अलग अलग स्थानों में अभियान चलाया।यह अभियान बिरसानगर थाना अंतर्गत हुरलुंग नाला में स्थित 01 अवैध महुआ शराब चुलाई भट्टी को ध्वस्त किया गया। एक अन्य छापामारी में परसुडीह थाना अतर्गत गोलपहाड़ी में 02 अवैध शराब बिक्री स्थल से अवैध शराब जब्त किया गया। अवैध शराब कारोबारियों के विरुद्ध फरार अभियोग दर्ज किया गया है।
- जमशेदपुर में आज कोविड के 2 मामले सामने आए है। जबकि ठीक होने पर 7 लोगो को अस्पताल से आज छुट्टी दी गई है।वही 56 लोग आज भी इलाजरत है। वही कल ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के टीकाकरण केंद्र कल बंद रहेंगे। सभी सेंटर पर प्रतिनियुक्त एएनएम एवं कंप्यूटर ऑपरेटर के साप्ताहिक अवकाश होने के कारण कल टीकाकरण कार्य बंद रखा गया है। जिला प्रशासन के आदेशानुसार प्रतिनियुक्त कर्मियों के साप्ताहिक अवकाश के कारण अगले आदेश तक प्रत्येक शनिवार को टीकाकरण कार्य बंद रहेगा।
- सुनील दा की शहादत दिवस को बलिदान दिवस के रूप में मनाती है आजसू :कन्हैया सिंहजमशेदपुर।
आजसू जिला कमिटी ने आजसू पार्टी के संस्थापक सदस्य रहे स्वर्गीय सुनील महतो की शहादत कदमा स्थित शहीद स्थल पर मनाई गई ,उक्त अवसर पर आजसू पार्टी जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह में कहा कि सुनील दा हम सभी के प्रेरणा स्रोत रहे है और उनकी शहादत आज भी दिल मे खटकती है,और उनके सपनों का झारखण्ड जिसकी परिकल्पना सुनील दा ने देखे थे उसके पद चिन्हों पर चलने का संकल्प आजसू पार्टी ने लिया है और उनके शहादत को बलिदान दिवस के रूप में मनाती है लेकिन वर्तमान सरकार आज भी उनके शहीद स्थल को धारा 144 के तहत रोक लगा के रखी है, आखिर इस राज्य के भूमिपुत्र सुनील महतो के प्रतिमा जो गणेश पूजा मैदान में स्थापित होना था किन कारणों से रुका हुआ है जो ऐसे जन पुरुष का अनादर है इससे पूर्व की सरकार से भी आजसू मांग किया था और वर्तमान सरकार से मांग करती है कि जिन शहीदों के सपनो से सजी इस राज्य में शहीद की प्रतिमा राजनीति की भेंट चढ़ी हुई है,ऐसे जन नेता दुर्लभ ही इस राज्य में मिलते है जिन्हें लोग याद कर आज भी नमन करते है जिनके दिल मे सबके लिए आदर और सम्मान सदैव देखने को मिलता था आज उन्हें ही अनादर किया जा रहा है
- . जमशेदपुरःगढ़हाबासा निवासी विष्णु को खोजने में सहयोग करे पुलिस प्रशासन- दिनेश कुमार
जमशेदपुर।गढ़हाबासा, गोलमुरी निवासी विष्णु, 60 वर्ष दिनांक 25 फरवरी सुबह 7 बजे से घर से काम के लिए निकले और आज तक घर नहीं लौटे है जिसको लेकर परिवार के लोग काफी चिंतित है, बेटा अभिजीत कुमार के द्वारा 26 फरवरी को गोलमुरी थाना में शिकायत दर्ज कराई गई है लेकिन आज तक कुछ पता नहीं चल पाया आज परिवार के लोग भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार से मिलकर अपनी बात को रखें और उन्हें खोजने में सहयोग मांगा, दिनेश कुमार ने गोलमुरी थाना प्रभारी और सीसीआर डीएसपी अनिमेष गुप्ता से बात कर जल्द से जल्द पता लगाने का आग्रह किया, बेटा अभिजीत कुमार ने बताया कि प्रतिदिन सुबह कार्य के लिए निकलते थे और शाम होते होते घर वापस आ जाते थे, किसी से ज्यादा दोस्ती भी नही थी और ना ही फालतू इधर उधर घूमने का शौक था लेकिन अचानक उनका गायब हो जाना समझ से परे है, बेटा अभिजीत कुमार ने कहां की किसी को कोई जानकारी मिलने पर मकान नं 584, लाइन नं 5, गढ़हाबासा आवास पे जानकारी दे या मोबाइल संख्या 8340218160 पे सूचना दे,विष्णु की पत्नी किरण देवी लगातार विलख विलख कर रो रही है और बार बार भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार और गोलमुरी थाना प्रभारी से गुहार लगा रही है।
- सिखों की ‘होला-महल्ला’ खेल स्पर्धा रविवार जमशेदपुर ।होला-महल्ला के रूप में मनाई जाने वाली सिखों की खेल स्पर्धा का आयोजन 6 मार्च दिन रविवार को मानगो गुरुद्वारा परिसर में स्थित मैदान में किया जायेगा। धार्मिक संस्था धर्म प्रचार कमिटी, जमशेदपुर व गुरुद्वारा सिंह सभा मानगो के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित होला-महल्ला को समर्पित खेल प्रतियोगिता में जमशेदपुर के सिख बच्चे बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेंगे।
इस प्रतियोगिता के मद्देनज़र धर्म प्रचार कमिटी, जमशेदपुर के सदस्यों ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बैठक आयोजित कर विभिन्न सब-कमिटियों का गठन कर सभी सदस्यों को उनकी जिम्मेवारी सौंप दी गयी है। गुरशरण सिंह, हरप्रीत कौर व बलजीत संसोआ मेंटर के भूमिका में रहेंगे। - यूक्रेन में फंसे मुसाबनी के छात्र की सकुशल घर वापसी पर स्वागत
जमशेदपुर। पूर्वी सिंहभूम जिला के मुसाबनी के छात्र मोहम्मद साजिद यूक्रेन में फंसे हुए थे। कांग्रेस के प्रयास से सही सलामत घर वापसी पर शुक्रवार को कांग्रेसी नेताओं ने शॉल एवं गुलदस्ता देकर उसका स्वागत किया। मुसाबनी स्थित छात्र मोहम्मद साजिद के आवास पर कांग्रेस के परविंदर सिंह, युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राकेश साहू, युवा कांग्रेस के जिला महासचिव राजा सिंह राजपूत, जिला महासचिव जकरिया सालिब, कांग्रेस नेता एमडी साबिर, मुन्ना मुखी अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे। - जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति अंतर्गत बारीडीह बाजार में औचक छापामारी करते हुए 5 दुकान से भारी मात्रा में 200 किलो प्लास्टिक बैग प्राप्त हुआ जिसमें तीन थोक विक्रेता भी शामिल थे
4 दुकानदारों को जुर्माना कुल रुपए 42000 लिया गया एवं 1दुकान सील किया गया जिसमें थोक में प्लास्टिक बैग के साथ बिना ट्रेड लाइसेंस के दुकान संचालन के कारण किया गया ।
उक्त अभियान नगर प्रबंधक के नेतृत्व में उड़नदस्ता दल में शामिल क्षेत्रीय कर्मी प्रकाश भगत, दिलीप बारीक, कृष्णा राम, गणेश राम, विनोद तिवारी सम्मिलित थे
Comments are closed.