रायरंगपुर 4 जून विप्र फाउंडेशन रायरंगपुर द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी सुविधाओं से वंचित तथा राशन कार्ड कार्ड विहीन लोगों के बीच 1 महीने की राशन सामग्री का वितरण किया गया आज प्रातः लगभग 9:00 बजे विप्र फाउंडेशन रायरंगपुर के कार्यकर्ताओं ने बहाल्दा ब्लाक अंतर्गत बड़पलसा , ओलीडीह केंदुआ , बाडुसाही तथा अन्य गांवों में सरकारी सुविधाओं से वंचित तथा राशन कार्ड विहीन गरीबों के बीच 1 महीने की राशन सामग्री का वितरण किया गया देश में चल रहे लॉक डाउन की परिस्थिति में राज्य सरकार तथा केंद्र सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं के माध्यम से लोगों को सुविधा मुहैया कराई जा रही है इसी के दौरान सरकारी सुविधाओं से वंचित लोगों को गांव-गांव जाकर चिन्ह ई करण कर विप्र फाउंडेशन द्वारा खाद्य सामग्री का वितरण किया गया इस कार्य को लेकर पूरे क्षेत्र में विप्र फाउंडेशन की भूरी भूरी प्रशंसा की जा रही है आज के राशन सामग्री वितरण कार्यक्रम में विप्र फाउंडेशन के उत्कल प्रांतीय अध्यक्ष महेश शर्मा , रायरंगपुर अध्यक्ष – सुनील कुमार चौबे , सचिव- रवि जोशी , उपाध्यक्ष बिष्णु प्रसाद शर्मा एवं पुरुषोत्तम शर्मा बद्रीनाथ शर्मा राजेश शर्मा कन्हैया लाल शर्मा ने सक्रिय रुप से अपना सहयोग दिया आगामी दिनों में विप्र फाउंडेशन द्वारा गरीब , असहाय लोगों के बीच सहयोग तथा निरंतर सेवा किए जाने की जानकारी उत्कल प्रांतीय अध्यक्ष महेश शर्मा ने दी है
Comments are closed.