जमशेदपुर।
जिला के उत्पाद विभाग के द्रारा अवैध शराब के खिलाफ अभियान लगातार जारी है। रविवार को जिलें में सहायक आयुक्त (उत्पाद) के निर्देश में बोड़ाम थाना में अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाया गया। इस अभियान में विदेशी शराब के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया गया। जबकि दो अवैध शराब की भट्ठिया को ध्वस्त किया।
जानकारी अनुसार सहायक आयुक्त (उत्पाद) को गुप्त सूचना के आधार पर पूर्वी सिहभूम जिले के बोड़ाम थाना क्षेत्र में अवैध शराब की खरीद बिक्री की जानकारी मिली थी। उसी सुचना के बादा जिले के सहायक आयुक्त (उत्पाद) के निर्देश पर बोड़ाम थाना अंतर्गत लावजोड़ा स्थित हाथीखेदा मंदिर के आस पास दुकानों में तलाशी सह छापामारी की गई ।मौके से विदेशी शराब जब्त किया गया एवं एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। साथ ही डंगार ग्राम में 02 अवैध चुलाई शराब भट्ठियों को ध्वस्त किया गया एवं अवैध चुलाई भट्ठियों पर स्थित शराब चुलाई योग्य जावा महुआ को नष्ट कर दिया गया एवं बना हुआ महुआ शराब बरामद कर जब्त किया गया। अवैध भट्टी संचालकों के विरुद्ध फरार अभियोग दर्ज किया गया।
Comments are closed.