जमशेदपुर ।अवैध रुप से शराब बेचने के आरोप में बागबेड़ा पुलिस ने नेपाली पुष्टी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने नेपाली के पास से करीब 75 लीटर अवैध शराब जब्त किया है. जिसमें 180 एमएल के कुल 37 बोतल बरामद किया है. बागबेड़ा के थानेदार मदन शर्मा ने बताया कि अवैध रुप से शराब बेचने के मामले में नेपाली पूर्व से फरार था. पुलिस को सोमवार को गुप्त सूचना मिली कि नेपाली क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री कर रहा है. उसके बाद पुलिस ने टीम गठित कर छापामारी कर नेपाली को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि सिंह होटल के पास अवैध रुप से शराब बेचने की सूचना मिली थी. उसके बाद पुलिस ने सोमवार की रात को सिंह होटल के पास बैठ कर नेपाली का इंतजार कर रहा था. सोमवार की देर रात को नेपाली ग्राहकों को देने के लिए शराब लेकर आ रहा था. उसी दौरान पुलिस ने उसे शराब के साथ रंगे हाथ पकड़ लिया. नेपाली ने पुलिस को बताया कि शराब की दुकानें बंद होने के बाद वह शराब को उंची दाम पर बेंचता था. ग्राहकों से मनमानी ढंग से रुपये की मांग करता था और रुपये कमाता था.
Comments are closed.