जय कुमार ,चाईबासा.18 मार्च


मझगाँव के भाजपा विधायक बडकुंवर गागराई ने चाईबासा में संवाददाता सम्मलेन कर सिंहभूम लोकसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा की है.।बंङकुंवर के घोषणा के साथ ही एक बार सिहंभुम मे भाजपा के गुटबाजी चरम पर दिखने लगी है ।गौरतलब है कि भाजपा ने पहले ही इस सीट से चक्रधरपुर भाजपा विधायक सह पूर्व सांसद लक्ष्मण गिलुआ को टिकट दे दिया है.। संवाददाता सम्मेलन के दोरान बङकुंवर गाागराई ने कहा कि वे लक्ष्मण गिलुआ द्वारा दिए गए उस बयान से आहत हैं जिसमें उन्होंने कहा था कि चुनाव लड़ने के लिए उन्हें बडकुंवर गागराई के सहयोग की आवश्यकता नहीं है. बडकुंवर गागराई ने साफ़ किया की उनका विरोध पार्टी से नहीं है बल्कि लक्ष्मण गिलुआ से है जो उन्हें कम आंकते हैं। उन्होंने पार्टी से इस्तीफा नहीं देने की बात कही और कहा की पार्टी में उनका रहना नहीं रहना अब पार्टी को तय करना है. इधर लक्ष्मण गिलुआ ने इस मामले पर बात करने से इंकार कर दिया है. उन्होंने कहा कि बङकुंवर का आरोप बिल्कुल बेबुनियाद है। उन्होने कहा कि मैने ऐसा कोई बाते कही नही है जिससे बङकुवर को ठेस पहुँचे ।