
जमशेदपुर : मानगो स्थित विवेकानन्द इंटरनेशनल स्कूल द्वारा आज बच्चों के स्वास्थ्य, आहार, स्वच्छता और कोविड से बचाव के विषय पर वेबिनार का आयोजन किया गया, जिसमें शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ डा. प्रणव देव मुख्य अतिथि एवं वक्ता के रूप में उपस्थित रहे. डा. प्रणव देव कोल इंडिया लिमिटेड से चीफ मेडिकल सर्विसेस के पद से अवकाशप्राप्त हैं एवं इस क्षेत्र में उनका लगभग 35 वर्षों का अनुभव है. वे इंडियन अकादमी ऑफ पीडियाट्रिक्स के सदस्य भी हैं.
डा. देव ने कोविड के संभावित तीसरे वेभ के प्रति आशंकाएं और उसके बचाव के बारे में भी विस्तार से बताया. उसके बाद प्रश्नोत्तरी में सभी माताओं ने अपने बच्चों के स्वास्थ्य संबंधित प्रश्न और बीमारी के प्रति आशंकाओं को पूछा जिसका उत्तर उन्होंने दिया. अतिथियों का स्वागत तथा धन्यवाद ज्ञापन स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा. निधि श्रीवास्तव ने किया. वेबिनार में लगभग दो सौ लोगों ने भाग लिया, जिसमे बच्चों की माता, शिक्षिका तथा कई अन्य लोग शामिल हुए. सभी ने इस कार्यक्रम को अत्यंत उपयोगी और समय की मांग बताया.
Comments are closed.