Virtual Meeting:अमृत सरोवर ऐसा बने, जो अगली पीढ़ी की आवश्यकताओं को पूरी करे- मंत्री अर्जुन मुंडा

1,280
AD POST

नई दिल्ली।

AD POST

केन्द्रीय जनजातीय मामलों के मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा है कि प्रत्येक जिला में बननेवाले अमृत सरोवर ऐसा बने, जो अगली पीढ़ी की आवश्यकताओं को पूरी करे। हमें जल संरक्षण पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है।साथ ही यह भी ध्यान रखें कि सरोवर के प्राकृतिक जल स्त्रोत में कोई बाधा नहीं हो।शहरों में तलब भरकर बिल्डिंग बन रहे हैं,उसपर रोक लगे।श्री मुंडा आज विकास कार्यों की जानकारी के लिए खूंटी लोकसभा अंतर्गत खूंटी,सिमडेगा,गुमला, सराईकेला खरसावां, चाईबासा एवं रांची के उपायुक्तों और अन्य वरीय अधिकारियों के साथ वर्चुअली बैठक की।
श्री मुंडा ने आगामी 9जून को भगवान बिरसा मुंडा के शहादत दिवस के अवसर पर इन जिलों में होनेवाले कार्यक्रमों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने 21जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सभी जिलों में बड़ा कार्यक्रम करने का आग्रह किया, जिसमें युवाओं की भागीदारी हो।
श्री मुंडा ने कहा कि ये सभी जनजाति बहुल और आकांक्षी जिले हैं।इन जिलों में रोजगार,शिक्षा,स्वास्थ्य और आधारभूत संरचना के लिए जनजातीय कार्य मंत्रालय अन्य मंत्रालयों के सहयोग से योजना और आवश्यक संसाधन उपलब्ध करा सकती है।इसके लिए जिले के उपायुक्त योजना भेज सकते हैं।झारखंड में संचार व्यवस्था दुरुस्त करने 2जी से4जी करने के लिए केंद्र ने 450टावर लगाने की अनुमति दे दी है।
उन्होंने कहा कि उपायुक्तगण आपस में तालमेल बनाकर कृषि एवं वन उत्पादों की मार्केटिंग की समुचित व्यवस्था कर लोगों को आजीविका से जोड़ें।इसके लिए यहां फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्री भी लगाए जा सकते हैं।इसके लिए मैं केंद्र सरकार से मदद करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति में क्षेत्रीय भाषाओं के माध्यम से पढ़ाई पर विशेष जोर दिया गया है।यहां जनजातीय एवं अन्य क्षेत्रीय भाषाओं को जोड़ने के लिये काम करना चाहिए।मंत्रालय जनजातीय समाज के स्वास्थ्य के लिए वृहद योजना बना रही है। बैठक में सभी जिलों के उपायुक्तों ने अपने अपने जिला में चल रहे विकास योजनाओं के बारे में जानकारी दी।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

09:54