अजीत कुमार ,जामताड़ा.20 मार्च
दुमका लोकसभा क्षेत्र के जामताड़ा विधानसभा से झामुमो सुप्रीमो ने चुनावी
अभियान की शुरुआत की. बूथ स्तारिये कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर सहयोगी
दलों के नेताओं से चुनावी चर्चा किया. इस दौरान पार्टी प्रवक्ता विनोद
पाण्डेय ने गुरु जी के जीत का दावा करते हुए कहा की रिकॉर्ड मतों से गुरु
जी की जीत होगी. उनके स्वास्थय का हवाला देते हुए कहा की वे पूर्ण रूप से
स्वस्थ है और पुरे उत्साह से चुनाव लड़ रहे है. उनहोंने यूपीए गठबंधन की
सरकार केंद्र में बनने की बात कही साथ ही यह भी बताया की झारखण्ड के
सीमावर्ती राज्यों में भी पार्टी उम्मीदवार दे रही है. पत्रकारों के सवाल
पर उन्होंने कहा की संगठन सिद्धांत से चलता है किसी व्यक्ति से नहीं. जो
दल छोड़कर गए है इसका असर न पार्टी पर होगा और न ही चुनाव पर.
Comments are closed.