जमशेदपुर : मध्य गदरा पंचायत अंतर्गत राहरगोड़ा के ग्राम प्रधान गोरेलाल हेंब्रम का बुधवार को निधन हो गया। वे डायबिटीज और किडनी से संबंधित बीमारी से ग्रसित थे। उनके निधन की सूचना मिलने के बाद राहरगोड़ा एवं का गादड़ा क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। सूचना मिलने के बाद सामाजिक सेवा संघ के सदस्य ग्राम वासियों के साथ ग्राम प्रधान के आवास पर पहुंचकर परिजनों को ढांढस बंधाया। उसके बाद रीति रिवाज के साथ ग्राम प्रधान के शव का भुईयाडीह बर्निंग घाट में अंतिम संस्कार कर दिया गया। मौके पर उनके परिवार के कुमार हेंब्रोम दीपक हेंब्रोम,आकाश हेंब्रोम के साथ गांव के सरपंच मोहन भगत, समाजिक सेवा संघ के संयोजक राजेश सामंत, चारु हेंब्रम,छोटे सरदार,ज्योति पूर्ती,मंगल शर्मा आदि मुख्य रूप से मौजूद थे।
Comments are closed.