‘सूफियाना प्यार मेरा’ शो के सेट पर विजेंद्र कुमेरिया और राजवीर सिंह सेट पर शेयर करते हैं एक स्पेशल बांड
स्टार भारत पर प्रसारित शो ‘सूफियाना प्यार मेरा’ शो के लीड एक्टर राजवीर सिंह (ज़ारून) और पैरेलल लीड एक्टर विजेंद्र कुमेरिया (डॉक्टर माधव) यह दोनों सेट पर अच्छे दोस्त और भाई की तरह एक स्ट्रांग बांड शेयर करते हैं।यह दोनों हमेशा एक दुसरे को हेल्थ टिप्स देते रहते हैं।
राजवीर सिंह बताते हैं कि विजेंद्र एक बहुत अच्छे एक्टर हैं। इसलिए वह हमेशा कई डायलॉग और शॉट्स पर मुझे सुधारते भी हैं और मैं भी उनके लिए वही करता हूँ। हम जब एकसाथ सेट पर लांच करें बैठते हैं तो एक दुसरे को हेल्थ टिप्स भी देते हैं।
वहीं विजेंद्र कुमेरिया कहते हैं कि राजवीर मेरे लिए मेरे भाई की तरह है। कुछ ही दिनों में हम दोनों के बीच बहुत अच्छा बांड बन गया है। मैं जिम फ्रिक हूँ इसके चलते मैं और राजवीर हमेशा जिमिंग और डायट टिप्स भी आपस में शेयर करते रहते हैं।
ऐसे में यह तो तय है राजवीर और विजेंद्र जहां रील लाइफ में एक दुसरे के सामने खड़े हैं वहीं रियल लाइफ में यह दोनों एक दुसरे के अच्छे दोस्त हैं।
देखते रहिए ‘सूफियाना प्यार मेरा’ शो हर सोमवार से शनिवार शाम 10 बजे सिर्फ़ स्टार भारत पर।
Comments are closed.