जमशेदपुर।
16 दिसम्बर 1971 दुनिया के युद्ध इतिहास का रक अविस्मरणीय दिन है जब भारत के सेनानियों की वीरता शौर्य और पराक्रम ने विश्व का भूगोल बदल दिया था। इस बात 1971 के भरक्त पाक युद्ध बांग्लादेश विजय की 50वीं वर्षगाँठ है किन्तु कोरोना के कारण एक छोटे स्वरुप में यह कार्यक्रम पूरे देश में आयोजित हो रहा है। जमशेडपुर के पूर्व सैनिक परिवार ने उस विजय को प्राप्त करने वाले वीरों के सम्मान में और शहीदों की स्मृति में 16 दिसम्बर को दो कार्यक्रम आयोजित करेगा। 16 दिसम्बर की प्रातः साढ़े सात बजे एग्रिको मैदान में क्रीड़ा भारती और पुर्व सैनिक सेवा परिषद जमशेडपुर मिलकर संयुक्त रूप से फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित करेगा जो फिटनेस का मंत्र देगा। इस प्रतियोगिता में कुल 6 टीमें भाग लेंगी। इस कार्यक्रम को आयोजित करने की जिम्मेदारी मंजीत सिंह और कुन्दन सिंह को सौंपी गई है। जबकिं संध्या साढ़े 5 बजे साकची मुख्य गोलचक्कर ओर भारत माता पूजन और दीप प्रज्ज्वलित कर शहीदों को शौर्यान्जलि समर्पित किया जाएगा। इस कार्यक्रम के संयोजक नवल किशोर पाठक और सुशील कु श्रीवास्तव को बनाया गया है। इस आनोखे अंदाज में इस विजय पर्व को शहर के पूर्व सैनीक एवं देशभक्त मनाएंगे।
Comments are closed.