VIDEO सरायकेला -चांडिल सरे बाजार बॉयफ्रेंड को दूसरी लड़की के साथ देख गर्लफ्रेंड ने जम का काटा बवाल, आपस में भिड़ी दोनों लड़कियां
सरायकेला: जिले के चांडिल बाजार में बुधवार शाम अजीबोगरीब वाकया देखने को मिला ,जहां दो युवतियां शरेबाजार जमकर झगड़ते नजर आई. दोनों युवतियों को लड़ता देख बाजार में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है, जहां अधिकांश लोग अपने मोबाइल से दोनों लड़कियों के बीच चल रहे द्वंद युद्ध को वीडियो शूट करने में व्यस्त दिखे।
घटनाक्रम के अनुसार बुधवार शाम तकरीबन 6:00 बजे भीड़भाड़ वाले चांडिल बाजार मुख्य सड़क किनारे एक दुकान के सामने दो युवतियां आपस में जमकर झगड़ते नजर आई, जिसे एक अन्य युवक और एक युवती छुड़ाते भी दिखे, घटना के कुछ ही देर बाद दोनों युवतियों के बीच झगड़े का वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हुआ ,इधर स्थानीय लोग कुछ समझ पाते, इससे पूर्व दोनों युवतियां मारपीट कर सभी हदें पार करती दिखी, वही बाद में दोनों युवतियों के साथ मौजूद एक अन्य युवक और युवती के प्रयास से झगड़ रही युवतियों को अलग किया गया, जिसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा फौरन चांडिल पुलिस को भी सूचित किया गया।
इधर मामले की जानकारी होने पर चांडिल पुलिस के मौके पर पहुंचने से पूर्व ही युवक और युवतियां वहां से फरार हो गए, हालांकि अब तक पता नहीं चल सका है कि, यह युवक और युवतियां कौन थे और कहां से आए थे, लेकिन स्थानीय लोगों के अनुसार यह लोग चांडिल बाजार क्षेत्र के निवासी नहीं थे।
Comments are closed.