Vande Bharat Express :  हावड़ा से खड़गपुर होकर चलने वाली वंदेभारत एक्सप्रेस का चलने की तिथि तय, जानिए कब से शुरू होगी वंदे भारत

5,820

रेल खबर।

हावड़ा -पुरी -हावड़ा वंदेभारत एक्सप्रेस का संचालन 15 मई से शुरु हो जाएगा। बकायदा इसके लिए एक पत्र सोशल मीडिया मे वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया में पत्र  के अनुसार वंदेभारत एक्सप्रेस का परिचालन को लेकर वाय़रल हो रहा है। वायरल पत्र के मुताबिक 15 मई से पुरी से पुरी – हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत होगी। इसके साथ ही पश्चिम बंगाल के हावड़ा और ओडिशा के पुरी के बीच ट्रेन करीब 500 किलोमीटर की दूरी साढ़े छ घंटे में तय करेगी। इसके अलावा, यह दक्षिण पूर्व रेलवे की पहली ट्रेन होगी।

इसे भी पढ़ें :- South Eastern Railway : सिनी में जनशताब्दी, राजखरसावां में दक्षिण बिहार एक्सप्रेस और एर्णाकुलम एक्सप्रेस का होगा ठहराव        

7 मई को हुआ अंतिम ट्रायल

 

अभी हाल ही में दक्षिण पूर्व रेलवे को वंदे भारत एक्सप्रेस का 16 कोचो का एक रैक उपलब्ध कराया गया था। उसके बाद 27 अप्रैल को हावड़ा – पुरी – हावड़ा के बीच वंदेभारत एक्सप्रेस का ट्रायल किया गया था। जो सफल रहा। उसके बाद 30  अप्रैल को हावड़ा से भद्रक के बीच इस ट्रायल किया गया था। उसके बाद 7 मई को हावड़ा – पुरी -हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस का सफल ट्रायल किया ।

इसे भी पढ़ें :Queen of  South Eastern Railway : गीताजंलि एक्सप्रेस हुई 45 साल की,जाने कब से शुरु  हुई थे गीताजंलि एक्सप्रेस

हावड़ा-पुरी वंदे भारत एक्सप्रेस: यात्रा का समय

 

हावड़ा-पुरी वंदे भारत उक्त दूरी को लगभग 5 घंटे 30 मिनट में तय करेगी। इससे रूट पर यात्रियों को तेज कनेक्टिविटी की सुविधा मिलेगी। वर्तमान में इस रूट पर सबसे तेज चलने वाली ट्रेन शताब्दी एक्सप्रेस है। इतनी ही दूरी को तय करने में करीब 7 घंटे 35 मिनट का समय लगता है।

इसे भी पढ़ें :INDIAN RAILWAY IRCTC : टाटा -अमृतसर- टाटा जलियांवाला बाग एक्सप्रेस  ने पूरा किया बीस साल का सफर

हावड़ा-पुरी वंदे भारत एक्सप्रेस: स्टॉपेज

 

हावड़ा – पुरी वंदे भारत एक्सप्रेस आने जाने के क्रम में खड़गपुर, बालासोर, भद्रक, कटक.भुवनेश्वर,  खुर्दा रोड जंक्शन ठहराव  की संभावना है।

 

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More