Vande Bharat Express:बिहार-झारखण्ड के पहले वंदेभारत एक्सप्रेस का ट्रायल रन 12 जून को ,जानिए समय-सारिणी | Bihar Jharkhand News Network

Vande Bharat Express:बिहार-झारखण्ड के पहले वंदेभारत एक्सप्रेस का ट्रायल रन 12 जून को ,जानिए समय-सारिणी

353
AD POST

रेल खबर । बिहार-झारखण्ड के रेल यात्रियों को पहली स्वदेशी सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदेभारत एक्सप्रेस जल्द ही मिलने जा रही है.इस वंदेभारत एक्सप्रेस का रैक पटना पहुंच चुका है. वहीं इस ट्रेन का पहला ट्रायल रन 12 जून से होने जा रहा है. इसको लेकर रेलवे ने तैयारियां शुरू कर दी है.

इसे भी पढ़े-South Eastern Railway : रविवार को स्टील एक्सप्रेस सहित कईट्रेन रद्द , गीतजंली, मुंबई मेल और आजाद हिंद बदले समय से चलेगी, जानिए समय और रद्द होने वाली ट्रेनों के नाम

*नए मार्ग से होगा परिचालन*

वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन का पटना -रांची- पटना के बीच परिचालन एकदम नए मार्ग से होगा.यह मार्ग पटना -जहानाबाद-गया-कोडरमा -हजारीबाग टाउन -बरकाकाना -टाटीसिलवे -रांची के बीच होगा.इस नए मार्ग में कम से कम एक सौ किलोमीटर की बचत होगी.

इसे भी पढ़े :-South Eastern Railway:चाकुलिया से टाटा-हावड़ा आना- जाना हुआ आसान, कुर्ला एक्सप्रेस को दिया गया स्टॉपेज ,जानें टाइमिंग

*पटना से रांची का यह होगा समय*

वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेेन का पटना से 12 जून को सुबह 6.55 बजे ट्रायल रन शुरू होगा. यह ट्रेन सुबह 8.20 बजे गया पहुंचेगी. बरकाकाना पहुंचने का टाइम 11.30 रहेगा. दोपहर एक बजे यह ट्रेन रांची रेलवे स्टेशन पहुंचेगी. इस दौरान जहानाबाद स्टेशन, कोडरमा, हजारीबाग और मेसरा में भी ट्रेन रुकेगी. अभी तक की प्लानिंग के मुताबिक गया में 10 मिनट और बरकाकाना में पांच मिनट ट्रेन रुकेगी.

AD POST

इसे भी पढ़े :-Indian Railways: माता वैष्‍णो देवी के लिए चलेगी स्‍पेशल ट्रेन, जारी हुआ शेड्यूल, जानिए रूट और टाइमिंग

*रांची से इस समय करेगी प्रस्थान*

12 जून को ही रांची रेलवे स्टेशन से 14.20 बजे ( 2 बजकर 20 मिनट) वंदे भारत ट्रेन पटना के लिए रवाना होगी. टाटीसिल्वे में बिना रुके 3.30 बजे बरकाकाना पहुंचेगी. इसके बाद शाम सात बजे गया और फिर 20.25 बजे (शाम 8 बजकर 25 मिनट) पटना पहुंचेगी. इस दौरान ट्रेन को मेसरा, हजारीबाग, कोडरमा और जहानाबाद में प्रस्तावित स्टॉपेज पर रोका जाएगा।

इसे भी पढ़े :-Indian Railway: ट्रेनों पर पत्थरबाजी रोकने के लिए आरपीएफ ने शुरू की ये अनूठी पहल

*रेलवे ने पत्र लिखकर दिया दिशा-निर्देश*

इस बाबत पूर्व मध्य रेलवे के सीपीटीएम ने दानापुर, मुगलसराय और धनबाद डिवीजन के सीनियर डिविजनल ऑपरेशंस मैनेजर को रिवाइज्ड लेटर जारी कर व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा है. पत्र के मुताबिक दानापुर के एक ट्रैफिक इंस्पैक्टर को पटना से गया तक फुट प्लेटिंग और मिनट टू मिनट टाइम रिकॉर्डिंग करने को कहा गया है, जबकि धनबाद डिवीजन को गया से रांची जाने और लौटने के दौरान फुट प्लेटिंग और मिनट टू मिनट टाइम रिकॉर्डिंग करना है. ट्रायल रन के दौरान वंदे भारत की आठ बोगियां लगाई जाएंगी.हालांकि, अभी तक इसके किराये का खुलासा नहीं किया गया है.

इसे भी पढ़े :-Indian Railway : दरभंगा-अजमेर,समस्तीपुर-अमृतसर और जयनगर-अमृतसर के बीच चलेगी समर स्पेशल रेलगाड़ियाँ
*6 घंटे मे होगा सफर पुरा*इसे भी पढ़े :-

आपको बता दें कि पटना और रांची के बीच शुरू होने जा रही वंदे भारत ट्रेन को लेकर दोनों राज्यों के लोग बेहद उत्साहित हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि, यह ट्रेन ना सिर्फ आधुनिक सुविधाओं से लैस होगी, बल्कि यह महज 6 घंटे में पटना और रांची के बीच की दूरी तय कर लेगी. फिलहाल 12 जून को इस ट्रेन का ट्रायल किया जा रहा है.ट्रायल सफल होने के बाद जल्द ही ट्रेन का परिचालन शुरू होने की संभावना है.

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

16:58