जमशेदपुर । दक्षिण पूर्व रेलवे अपनी पहली वंदे भारत एक्सप्रेस की परिचालन की तिथि की घोषणा कर दी है। इसको लेकर रेल मंत्रालय के द्वारा जारी एक पत्र सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है वायरल पत्र के मुताबिक दक्षिण पूर्व रेलवे अपनी पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन जल्द करने जा रही है। यह वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन हावड़ा पुरी हावड़ा के बीच चलेगी। जानकारी अनुसार दक्षिण पूर्व रेलवे की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन 18 मई को पूरी स्टेशन से होगा और इसका उद्घाटन करने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आ सकते हैं वह ट्रेन के उद्घाटन को देखते हुए पूरी स्टेशन को सजाया और संवारा जा रहा है। इसको लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे ने तैयारियां पूरी कर ली है।
इसे भी पढ़ें : –South Eastern Railway : सिनी में जनशताब्दी, राजखरसावां में दक्षिण बिहार एक्सप्रेस और एर्णाकुलम एक्सप्रेस का होगा ठहराव
वंदे भारत का यह होगा नंबर
हावड़ा से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 22895 हावड़ा पुरी वंदे भारत एक्सप्रेस हावड़ा से सुबह 6:00 बज के 10 मिनट में रवाना होकर दिन के 12:35 पर पूरी पहुंचेगी उसी प्रकार गाड़ी संख्या 22896 पुरी हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस पूरी से दोपहर में 1:50 पर रवाना होकर रात के 8:30 में हावड़ा पहुंचेगी ।
इसे भी पढ़ें : –Queen of South Eastern Railway : गीताजंलि एक्सप्रेस हुई 45 साल की,जाने कब से शुरु हुई थे गीताजंलि एक्सप्रेस
किन किन स्टेशनों मे होगा ठहराव
हावड़ा पुरी हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस आने जाने के क्रम में 7 स्टेशनों में इसका ठहराव होगा। हावड़ा और पूरी के बीच में खड़गपुर ,बालासोर, भद्रक, जाजपुर क्योझर, कटक , भुवनेश्वर खुरदा रोड होगा। इन सभी स्टेशनों में वंदे भारत एक्सप्रेस 2 मिनट रुकेगी ।
इसे भी पढ़ें : –INDIAN RAILWAY IRCTC : टाटा -अमृतसर- टाटा जलियांवाला बाग एक्सप्रेस ने पूरा किया बीस साल का सफर
सप्ताह में 6 दिन चलेगी
फिलहाल हावड़ा पुरी हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस सप्ताह में 6 दिन आना जाना करेगी। जबकि ही गुरुवार को इस
ट्रेन का परिचालन नहीं होगा।
नीचे देखें समय


