
जमशेदपुर।
एक बार फिर दक्षिण पूर्व रेलवे टाटा— पूरी के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का प्रयास शुरु कर दिया है।यह ट्रेन टाटा से घाटशिला , हिजली, भुवनेश्वर, खुर्दा रोड के रास्ते पूरी आना -जाना करेगी। इस ट्रेन चलाने के लिए टाटा –ब्राह्रापूर वंदे भारत के रैक का उपयोग किया जा सकता है। हालांकि ऱेलवे इसको लेकर अभी तक कोई औपचारिक घोषणा नहीं की गई है।


टाटानगर-पुरी वंदे भारत एक्सप्रेस: मार्ग, दूरी, यात्रा समय
टाटानगर से पुरी वंदे भारत ट्रेन कटक से होकर चलने की संभावना है। टाटानगर-पुरी वंदे भारत एक्सप्रेस 8 घंटे से भी कम समय में 515 किलोमीटर की दूरी तय करेगी।
टाटानगर-पुरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन: स्टॉपेज
टाटानगर और पुरी के बीच अपनी यात्रा के दौरान, वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन घाटशिला, झाड़ग्राम, हिजली, बालेश्वर, भद्रक, कटक, भुवनेश्वर और खुर्दा रोड जंक्शन सहित प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी।
ऐ हो सकता है समय
इस ट्रेन का समय़ शाम को टाटा से होगा और रात को वह ट्रेन पूरी पहुंचेगी। उसी प्रकार पूरी से टाटा के लिए यह ट्रेन अहले सूबह रवाना होकर दिन के एक बजे तक टाटा पहुंच जाएगी।
टाटा –ब्राह्रापूर वंदे भारत एक्सप्रेस का रैक का हो सकता है इस्तेमाल
दरअसल टाटा से ब्राह्रापूर के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस के दो रैक है। ब्राह्रापूर से टाटा आने के बाद एक रैक टाटा में करीब 24 घंटे यार्ड में खड़ी रहती हैं। उस रैक को टाटा से पूरी चलाया जा सकता है।
पहले भी टाटा – पूरी के बीच चलने का वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने का हुआ था प्रयास
दरअसल पीएम के जमशेदपुर के कार्यक्रम टाटा -पटना वंदे भारत एक्सप्रेस के साथ टाटा –पूरी वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने की योजना रेलवे ने की थी. लेकिन ईस्ट कोस्ट रेलवे के खुर्दा रोड डिवीजन ने पूरी में पीट लाईन का अभाव को देखकर इस ट्रेन का चलाने से उस वक्त मना कर दिया था। बाद में उसी रैक का उपयोग टाटा- ब्राह्रापूर के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस में किया जा रहा हैं।