जमशेदपुर।
दक्षिण पूर्व रेलवे राउलकेला – झारसुगोड़ा स्टेशन के बीच 13 जून को होने वाले तकनीकी कार्यो को देखते हुए साढे 6 घंटे का ट्रॉफिक कम पावरब्लॉक करने का निर्णय लिया है।इसके लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे के द्रारा अधिसूचना जारी कर दी है।इसके के कारण टाटानगर होकर गुजरने वाली कई ट्रेनो पर असर पड़ेगा।
VO- अधिसूचना के मुताबिक 12 जून को पूरी से खुलने वाली पूरी –हरिद्वार उत्कल एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तन कर दिय़ा गया है।यह ट्रेन 13 जून को टाटानगर नही आएगी बल्कि यह ट्रेन कटक-अगूंल- झारसूगोड़ा के रास्ते अपने गंतव्य को जाएगी ।
12 जून को ईतवारी से खुलने वाली इतवारी –टाटा पैसेजर और 13 जून को टाटानगर से खुलने वाली टाटा-ईतवारी पैसेजर ट्रेन को रद्द कर दिया गया हैं।
वही 12 जून को राजेन्द्र नगर से खुलनेवाली दक्षिण बिहार एक्सप्रेस रात 7.45 की जगह रात के दस बजे दुर्ग के लिए प्रस्थान करेगी।
इसके अलावे 13 जून को टाटा आने वाली टिटलागढ – हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस ,लोकमान्य तिलक- कामाख्या कर्मभूमि एक्सप्रेस और मुबई हावड़ा दुरतों एक्सप्रेस देरी तीन से चार घंटे देरी से आ सकती है।
Comments are closed.