जमशेदपुर।
कोरोना वायरस के सक्रंमण को रोकने के उद्देश्य से झारखंड की जमशेदपुर के ओड़िया भाषा- भाषियों की संस्था उत्कल एसोसिएशन नें पूर्वी सिहभूम जिले के उपायूक्त रवि शकंर शुक्ला को एक लाख रुपए का चेक सौपा।यह चेक प्रधानमंत्री के राहतकोष के नाम से सौपा गया है। संस्था के महासचिव तरुण कुमार महंती ने जिले के उपायूक्त को आश्वस्त कराया कि इस सकंट की घंडी नें उत्कल एसोसिएशन जिला प्रशासन का हरसभंव मदद करने को तैयार है।
इस सबंध में उत्कल एसोसिएशन के महासचिव तरुण कुमार महंती ने बताया कि झारखंड की ओड़िया भाषा- भाषियों की संस्था उत्कल एसोसिएशन समाज के हित में शुरु कार्य करते आ रही है। उसी कड़ी में इस कोरोना वायरस महामारी को रोकने के लिए उत्कल एसोसिएशन के द्रारा प्रधानमंत्री के राहत कोष में एक लाख का चेक सौपा गया है। उन्होने कहा कि इस वक्त संस्था सरकार के साथ खड़ी है और हर सभंव मदद करेगी। इस दौरान उनके साथ एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष पवित्र मोहन जेना एवं मिडिया प्रभारी जयराम दासपात्रा उपस्थित मौजूद थे
Comments are closed.