बीजेएनएन ब्यूरों,जमशेदपुर.23मार्च
यूसिल कर्मी तपन कुमार मांझी को नेशनल एथलेटिक्स मास्टर्स प्रतियोगिता में कोयम्बटूर ( मद्रास ) में हुए १०० मीटर रिले दौड में ११.०५ सेकेंड के साथ पूरा करने पर झारखंड के लिए गोल्ड मेडल जीता , तपन की इस उपलब्धि ने पुरे देश में झारखण्ड और यूसिल का मान बढ़ाया , उसकी इसी सफलता पर यूसिल प्रबंधन द्वारा शनिवार को तपन कुमार मांझी को सीएमडी दीवाकर आचार्या के द्वारा सम्मानित किया गया ,
इस अवसर पर दिवाकर आचार्या ने कहा की यह हमारे लिए गौरव की बात है की हमारे कर्मचारी ने पुरे झारखंड और यूसिल का नाम रोशन किया एवं प्रबंधन हमेशा खेलकूद को प्रोत्साहन के लिए प्रयास रत रहती है एवं भविष्य में खिलाड़ियों के लिए अच्छे प्रशिक्षक लाकर उन्हें प्रशिक्षण दिया जाएगा ,
यह सम्मान पाने के बाद तपन ने कहा की में यह सम्मान पाकर में पाने आप को काफी गौरवान्वित महसूस कर रहा हूँ , एवं भविष्य में प्रयास करूँगा की हमेशा अपने राज्य एवं यूसिल का नाम रोशन करूँगा , यहाँ बता दे की तपन कुमार मांझी ने जापान में होने वाले अन्तराष्ट्रीय मेच के लिए क्वालीफाई किया है ,
वेज रिविजन को लेकर पत्रकारों के सवाल पर दिवाकर आचार्या ने कहा की अगर यूनियन वालो को किसी मुद्दा में मदभेद है तो उसे उन्हें आपस में बैठक कर सुलझा लेना चाहिए , एवं जब तक चारों यूनियन समझोता टेबल में नहीं बैठेंगे तब तक किसी प्रकार का वार्ता सफल नहीं हो पायेगा , आगे उन्होंने कहा की यूसिल द्वारा राजस्थान के सीकर जिला के रोहिल में कर्नाटक के गोगी में नया माइनिंग प्लांट लगाने एवं तुम्लापल्ली प्लांट के विस्तारीकरण पर जोर लगा रही है ,
एवं क्षेत्र में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए यूसिल हमेशा प्रयासरत रहेगी एवं यूसिल में कार्यरत महिला इंजिनियर अपर्णा पांडे को भी यूसिल द्वारा सम्मानित किया जायेगा ,
इस अवसर पर दिवाकर आचार्या के अलावा एससी भोमिक , पिनाकी रॉय , बीसी गुप्ता, पीके धार , के माहली , डी हांसदा , रमेश बेसरा , जे बी उत्प्रेरि , के एस रॉय , नेहरु मांझी अदि मौजूद थे ,
Comments are closed.