जमशेदपुर।

झारखण्ड-ए-ब्राह्मण शेर एवं जनप्रिय मज़दूर नेता समेत अनेकों संज्ञाओं से विभूषित स्व. उदयशंकर ओझा के आकस्मिक निधन पर ब्राह्मण युवा शक्ति संघ ने बुधवार शाम गोलमुरी स्थित कार्यालय में संवेदना सभा का आयोजन कर ब्राह्मण पुरोधा स्वर्गीय उदयशंकर ओझा के प्रति श्रद्धांजलि व्यक्त किया । इस दौरान संघ के सदस्यों ने दो मिनट का मौन रखकर शोक प्रकट किया । संघ की ओर से ज़ारी प्रेस विज्ञप्ति में ब्राह्मण युवा शक्ति संघ के अभिभावक दिलीप ओझा ने इसे समाज के लिए अपूर्णीय क्षति बताया । उन्होंने कहा कि स्व. ओझा जी के जनसेवा एवं मज़दूर हितों के योगदानों को समाज सदैव याद रखेगा । ब्राह्मण समाज ने भी उनके रूप से अपना मज़बूत स्तंभ खो दिया जिसकी भरपाई निकटम भविष्य में संभव नहीं है । संवेदना सभा के दौरान मुख्य रूप से ब्राह्मण युवा शक्ति संघ के अप्पू तिवारी , शिवजी शर्मा , पवन बिहारी ओझा , ओम गिरी , अभिषेक ओझा , अभिषेक पांडेय ,सतीश तिवारी , अरुण शुक्ला , संतोष जोशी , गौतम दुबे , मंटू तिवारी , सतीश मिश्रा , संतोष तिवारी समेत अन्य मौजूद थें ।