यूसिल द्वारा दुर्घटना रोकने पर पहल शुरू बीजेएनएन ने उठाया था मुद्दा को सीएमडी के निर्देश पर हो रहा काम
संवाददाता,जमशेदपुर,09 मई
यूसिल सीएमडी दिवाकर आचार्या के निर्देश पर यूसिल के सिविल के अधिकारी महेश्वर तिवारी ने यूसिल अस्पताल चोक से जादूगोड़ा मोड़ चौक तक हो रही दुर्घटना वाले मुख्य स्थलो का निरीक्षण किया एवं बुद्धिजीवियों के साथ विचार विमर्श कर किस प्रकार की योजना बनाई जाए जिसेस की हो रही दुर्घटनाओ पर रोक लगाई एवं अधिकाई ने बताया की अस्पताल चौक से लेकर जादूगोड़ा मोड़ तक सड़क के दोनों किनारे पर फूटपाथ बनाने का काम शुरू कर दिया गया है एवं सड़क के किनारे अवैध रूप से अतिक्रमण करने वालो को हटाने पर प्रशाशन से बातचीत कर विचार विमर्श किया जाएगा , अस्पताल चौक पर जहां तहां गाड़ी खड़ी करने वालो पर रोक लगाई जाएगी एवं नए सिरे से स्पीड ब्रेकर बनाया जाएगा जिससे घटनाओ को रोका जा सके एवं दुर्घटना रोकने के लिए जागरूकता बहियाँ भी चलाया जाएगा जिसमे जिला प्रशाशन एवं बुद्धिजीवियों को भी शामिल करने पर विचार किया जाएगा , बता दे की यूसिल सीएमडी ने दुर्घटनाओ को रोकने के लिए हर संभव प्रयास करने के लिए मामले को गंभीरता से लिया है ।
Comments are closed.