जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज में संचालित हो रहे इग्नू (IGNOU )के बी.एड. अध्ययन केंद्र के 2021- 23 बैच के पहले सत्र से संबंधित बारह दिवसीय कार्यशाला की शुरुआत 07 जून को हुई। प्राचार्य डॉ. सुधीर कुमार साहू ने बताया कि इस कड़ी में 08 जून को प्रथम सत्र में स्रोतविद् डॉ. अपराजिता सिंह ने बाल्यावस्था के विविध परिप्रेक्ष्यों पर, डॉ. त्रिपुरा झा ने चिंतनशील डायरी में वर्णित मुक्त चिंतनो को साझा करने पर, डॉ. निशा सिंह ने शिक्षाशास्त्रीय विषयों में इकाई योजना की प्रस्तुति पर बातें रखीं। चौथे और अंतिम सत्र में डॉ. शामीउल्लाह, डॉ. अल्पा रोशनी बाखला, डॉ. संजय भुईयां और डॉ. त्रिपुरा झा ने प्रस्तुतिकरण दिया।
09 जून के प्रथम सत्र की स्रोतविद् डॉ. कंचन तिवारी ने अधिगम में आईसीटी संसाधनों के अनुप्रयोग पर, दूसरे सत्र में डॉ. अल्पा रोशनी बाखला ने पाठ योजना निर्माण के प्रतिमानों पर प्रस्तुतीकरण दिया। JAMSHEDPUR NEWS : सीएनजी गैस नहीं मिलने से ऑटो वालों की परेशानी, लगी लंबी लाइन, घंटों इंतजारतीसरे सत्र में केयू के शिक्षा विभाग की अध्यक्ष डॉ. सुचिता बेहरा ने पॉवर पॉइंट प्रजेन्टेशन द्वारा शिक्षण- अधिगम हेतु श्रव्य-दृश्य कार्यक्रमों के निर्माण की प्रविधियों पर तथा चौथे सत्र में डॉ. सुशील तिवारी ने अधिगम संसाधनों के निर्माण पर व्याख्यान दिया। इस कार्यशाला में इग्नू के 50 शिक्षार्थी सभी सत्रों में उपस्थित रहे।
Comments are closed.