एण्डटीवी के ‘संतोषी मां सुनाये व्रत कथायें‘ के स्वाति (तन्वी डोगरा) और इंद्रेश (आशीष कादियान) किस्मत से मिले दो अनूठे प्रेमी हैं। उनका यह बंधन देखते ही बनता है, क्योंकि उनके बीच के प्यार और वफादारी का तो कोई जवाब ही नहीं। लेकिन स्वाति की जिंदगी में मुश्किलें पैदा करने की देवी पाॅलोमी (सारा खान) की कोशिशों ने बार-बार उनकी शादी में अड़चनें पैदा की हैं। हाल ही दर्शकों ने इस प्रेमी जोड़े को दूरदराज में बने एक रिसाॅर्ट में क्वालिटी टाइम बिताते हुए देखा। इन ड्रीमी सीक्वेंस में उनकी जोड़ी पर दर्शक तो फिदा ही हो गये। लेकिन इस बार खुशियां ज्यादा देर तक टिकने नहीं वाली, क्योंकि इंद्रेश पर जान छिड़कने वाली, सैमी (अंजिता पूनिया) उनकी शादी को बर्बाद करने की पूरी कोशिश करने वाली है। सैमी, इंद्रेश को एक शस्त्रधारी शूरवीर के रूप में देखती है जोकि रिसाॅर्ट में सबकी रक्षा करता है। वह उसके सपने देखने लगती है और वह अपने प्यार का इजहार करने वाली है। लेकिन स्वाति इसे किस तरह लेगी? अपने पति के लिये उसने सारी मुश्किलों को पार किया है, लेकिन क्या बार कुछ अलग होगा? क्या देवी पाॅलोमी, सैमी को भड़कायेगी और देवेश (धीरज राज)के साथ मिलकर स्वाति और इंद्रेश की शादी तोड़ने की कोशिश करेगी? ऐसे समय में जब स्वाति मां बनने वाली एक तरह से इस जोड़े के लिये बुरी खबर इंतजार कर रही है। काफी सारी चीजें दांव पर लगी हुई है, स्वाति को इस मुश्किल से बाहर निकलने के लिये संतोषी मां (ग्रेसी सिंह) के मदद की बेहद जरूरत है। इस ट्रैक के बारे में अंजिता पूनिया उर्फ एण्डटीवी के ‘संतोषी मां सुनाये व्रत कथायें‘ की सैमी कहती हैं, ‘‘सैमी के लिये इंद्रेश से बेहतर कोई और हो ही नहीं सकता, इसलिये वह किसी भी कीमत पर उसे हासिल करना चाहती है। चाहे इसके लिये एक शादी ही क्यों ना तोड़नी पड़े। सैमी को कभी भी स्वाति पसंद नहीं थी और उसके सीधेपन को लेकर उस पर हमेशा ही तंज कसती थी। उसे लगता है कि इंद्रेश को इससे बेहतर साथी मिलनी चाहिये। यह तो आने वाला वक्त ही बतायेगा कि सैमी इस रिश्ते को तोड़ने के लिये क्या खिचड़ी पकाने वाली है। ‘‘ आशीष कादियान उर्फ एण्डटीवी के ‘संतोषी मां सुनाये व्रत कथायें‘ के इंद्रेश का कहना है, ‘‘स्वाति और इंद्रेश के रिश्ते को हमेशा ही अग्निपरीक्षा से होकर गुजरना पड़ा है। लेकिन एक-दूसरे के लिये उनका बेशुमार प्यार उन्हें बुरी ताकतों से लड़ने की हिम्मत देता है। सैमी, स्वाति से बिलकुल उलट है, वह काफी माॅर्डन और बेबाक है। क्या इससे इंद्रेश उसकी तरफ आकर्षित होगा और उनकी शादी में कोई तूफान आने वाला है।‘‘
देखिये, ‘संतोषी मां सुनाये व्रत कथायें‘ में लव ट्राइंगल, हर सोमवार से शुक्रवार, रात 9.30 बजे, सिर्फ एण्डटीवी पर
Comments are closed.