सुपौल।सोनू भगत
सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज-जदिया मुख्यमार्ग एनएच 327 पर समधिनिया मोड़ के समीप शुक्रवार को दो बाइक की आमने-सामने टक्कर में दो युवक की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। वही एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गए । जिन्हें डॉक्टर द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल सुपौल रेफर कर दिया गया है। मिली जानकारी अनुसार जदिया थाना क्षेत्र के मानगंज पूरब वार्ड 4 निवासी पूर्व मुखिया विरेंद्र यादव के पुत्र बृजेश कुमार(22)साल ग्रामीण सकलदेव सरदार(45)साल के साथ अपनी बाइक से घर से किसी काम से त्रिवेणीगंज जा रहे थे। उसी क्रम में समधिनिया मोड़ समीप त्रिवेणीगंज की तरफ से अपनी बाइक से ससुराल कुमारखंड थाना क्षेत्र के पुरैनी गांव जा रहें राघोपुर थाना क्षेत्र धर्मपट्टी निवासी राजेश शर्मा (27)साल की बाइक से आमने-सामने टक्कर हो गयी। घटना की सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुचीं थानाध्यक्ष सुधाकर कुमार ने आनन-फानन में पुलिस के सहयोग से सभी घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल भेजवाया लेकिन तब तक दोनों युवक की मौत हो चुकी थी।
Comments are closed.