मध्य प्रदेश। कैम्ब्रिज एसेसमेंट इंग्लिश, जो कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय का एक विभाग है, ने देश भर के शिक्षकों की सहायता के लिए चलाए जा रहे प्रयासों को जारी रखते हुए, माननीय मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ के नेतृत्व के अधीन, मध्य प्रदेश के छात्रों को उनकी पूरी क्षमता हासिल करने में मदद हेतु उच्चतर शिक्षा मंत्रालय एवं मध्य प्रदेश सरकार के साथ साझेदारी की है। इस पहल के हिस्से के रूप में, बीते कल भोपाल और इंदौर में शिक्षकों का प्रशिक्षण आरम्भ हो चुका है। ये प्रशिक्षण कार्यक्रम चार दिनों तक चलेगी।
इस कार्यक्रम का उद्घाटन ईएमआरसी, निदेशक – प्रोफेसर अखिलेश कुमार सिंह, कैम्ब्रिज एसेसमेंट इंग्लिश, दक्षिण एशिया, विपणन अध्यक्ष – श्री अपूर्व कुमार आर्य और मध्य प्रदेश सरकार, उच्चतर शिक्षा विभाग, एसवीसीजीएस, निदेशक – श्री आदित्य लुनावत ने किया।
मध्य प्रदेश के लगभग 100 शिक्षकों को ईएमआरसी, डीएवीवी, इंदौर और आरसीवीपी नोरोन्हा एकेडमी ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन, भोपाल में प्रशिक्षित किया जा रहा है। ये प्रशिक्षण मुख्य रूप से अध्यापन विज्ञान और अंग्रेजी भाषा विकास तथा संवाद कौशल में सुधार पर केन्द्रित है।
कैम्ब्रिज एसेसमेंट इंग्लिश, दक्षिण एशिया, विपणन अध्यक्ष, श्री अपूर्व कुमार ने कहा, “इस पहल के लिए हमें मध्य प्रदेश सरकार की उच्चतर शिक्षा विभाग के साथ काम करते हुए ख़ुशी है। ये प्रशिक्षण शिक्षकों को ekएक मंच प्रदान करता है ताकि वे छात्रों के भाषा और संवाद कौशल को विकसित करने और उनके रोजगार के अवसरों को बढ़ाने में उनकी मदद कर सकें।”
Comments are closed.