MP: अनूपपुर में मालगाड़ी के 10 से ज्यादा डिब्बे पुल से गिरे, परिचालन प्रभावित
SEC रेलवे बिलासपुर के अंतर्गत मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के वेंकटनगर-निगौरा के बीच पुल में शुक्रवार की दोपहर करीब 3.57 बजे रेल हादसा हो गया। कोयले से भरी मालगाड़ी के 16 डिब्बे पटरी से उतर गए। इनमें से 10 डिब्बे 30 फीट नीचे आलान नदी में गिर गए। हादसे का कारण रेल फ्रेक्चर को माना जा रहा है। इससे तीसरी लाइन के रूप में ट्रेनों का परिचालन आंशिक रूप से प्रभावित हुआ है।
Comments are closed.