काली दास पाण्डेय
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत अपने बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहती आई हैं। इन दिनों फिल्म ‘धाकड़’ की वजह से कंगना बॉलीवुड में चर्चा का विषय बनी हुई हैं। वैसे तो कंगना अपनी फिल्मी कैरियर के शुरुआती दौर से ही एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं। कंगना हर बार अपनी फिल्म में कुछ अलग और नया करती हैं। ‘धाकड़’ में कंगना रनौत के साथ अभिनेता अर्जुन रामपाल की भी काफी दमदार भूमिका है। इस फिल्म का ट्रेलर जारी कर दिया गया है। कंगना इस फिल्म में अग्नि नाम की एक कठोर और सख्त लड़की की भूमिका निभा रही हैं। वहीं फिल्म में अर्जुन रामपाल रुद्रवीर के रोल में हैं। सोहेल मकाई प्रोडक्शंस, एसाइलम फिल्म्स के बैनर तले सोहेल मकलाई द्वारा निर्मित और रजनीश ‘राज़ी’ घई द्वारा निर्देशित फिल्म ‘धाकड़’ 20 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।
Comments are closed.