काली दास पाण्डेय
एसएसएस फिल्म्स इंटरनेशनल-333 के बैनर तले निर्मित कॉमेडी फिल्म ‘3 श्याने’ का ट्रेलर व म्यूजिक जारी कर दिया गया है। ए ए देसाई के कांसेप्ट पर आधारित इस कॉमेडी फिल्म निर्माता संजय सुन्ताकर और निर्देशक अनीस बारुदवाले हैं। प्रदर्शन के लिए तैयार इस फिल्म के लिए विक्रम तनहा द्वारा लिखे गीतों को विक्रम एन विक्रम ने संगीत से सजाया है और स्वर दिया है जावेद अली, ऋतु पाठक, बृजेश शांडिल्य और अर्पिता चक्रवर्ती ने। इस फिल्म की वर्ल्डवाइड मार्केटिंग, डिस्ट्रीब्यूशन लाइफलाइन इंटरप्राइजेज के द्वारा किया जा रहा है जबकि प्रोमोशन और पब्लिसिटी फार्च्यून लाइफलाइन मीडिया एंड एंटरटेनमेंट के द्वारा की जा रही है। इस फिल्म की कथावस्तु पर प्रकाश डालते हुए निर्देशक अनीस बारुदवाले ने बताया कि ‘3 श्याने’ मूल रूप से एक कॉमेडी फिल्म है लेकिन इसमें एक सामाजिक संदेश भी है। फिल्म माध्यम से युवाओं को यह सन्देश देने का प्रयास किया गया है कि ज़िंदगी में रातों रात दौलतमंद बनने के लिए शॉर्टकट रास्ते नहीं अपनाने चाहिए।
इस संदेशपरक कॉमेडी फिल्म के मुख्य कलाकार कॉमेडी किंग असरानी, ज़रीना वहाब, मुकेश खन्ना, प्रियांशु चटर्जी, टिकु तलसानिया, राकेश बेदी, देव शर्मा, अनुप्रिया कटोच, वृजेश हिरजी, हिमानी शिवपुरी, अर्जुमंद मुगल, हिना पंचाल, निशांत तंवर और कुणाल सिंह राजपूत आदि हैं।
Comments are closed.