जमशेदपुर -BISTUPUR की सड़कों पर दौड़ा ट्रैक्टर, हाथ जोड़ कर कराया दुकान-मॉल को बंद अंबानी-अडानी कृषि कानून वापस लो : धर्मेंद्र सोनकर
जमशेदपुर.
देश के किसानों द्वारा आहूत की गयी भारत बंद जमशेदपुर में पूरी तरह सफल रहा. मंगलवार को कांग्रेस पार्टी ने भी जमशेदपुर में पूरा दमखम दिखाया. कांग्रेस ओबीसी सेल के कोल्हान प्रभारी धर्मेंद्र सोनकर के नेतृत्व में कदमा शास्त्रीनगर कार्यालय से 400 युवाओं की टोली निकली. ट्रैक्टर पर सवार कार्यकर्ता सबसे पहले बिष्टुपुर पहुंचे. यहां उन्होंने पोस्टऑफिस, एसबीआइ, केनरा बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, एचडीएफसी बैंक, सेंट्रल बैंक, यूको बैंक के साथ ही कई अन्य दुकानों व पीएम मॉल को बंद कराया. इस दौरान ओबीसी सेल के कोल्हान प्रभारी धर्मेंद्र सोनकर ने सभी दुकानदारों से अनुरोध किया कि वे सरकार के काला कानून के खिलाफ किसानों के हितों में सहयोग दें. कहा कि खेतों में पौदावार उपजाने वाले सिर्फ किसान नहीं बल्कि देश के भाग्य विधाता हैं. उनके साथ भारत सरकार अन्याय व अत्याचार कर रही है. दिल्ली की सर्दी में उनके उपर आंसू गैस के गोले व पानी की बौछार करायी जा रही है. अगर ये किसान अपनी फसल उपजायेंगे नहीं तो देश के लोग ना सिर्फ भूखे मर जायेंगे बल्कि देश की अर्थव्यवस्था भी चौपट हो जायेगी. बिष्टुपुर में सभी को संबोधित करते हुए भारत सरकार द्वारा अंबानी-अडानी कृषि सुधार कानून को वापस लेने की मांग की. कदमा, शास्त्री नगर, रानी कुदर, बिष्टुपुर समेत कई अन्य जगहों पर दुकान व अन्य व्यापारिक प्रतिष्ठानों को बंद कराया गया.
Comments are closed.