कीनन स्टेडियम सेशन साईट में 3000 डोज कोविशिल्ड व 200 डोज कोवैक्सीन के सिर्फ वॉक इन मोड में दिए जाएंगे
शहरी क्षेत्र में एक सेंटर सिर्फ को वैक्सीन के लिए ऑनलाइन मोड में सन्चालित किया जाएगा
JAMSHEDPUR
पूर्वी सिंहभूम जिले में मंगलवार को वृहद स्तर पर टीकाकरण कार्यक्रम का संचालन किया जाना है। शहरी क्षेत्र में कुल 26 सेंटर वहीं ग्रामीण क्षेत्र में 97 टीका केंद्र पर लाभुकों का टीकाकरण किया जाएगा। शहरी क्षेत्र के तीन सेंटर सिर्फ 45+ के लिए वहीं जिले में अन्य सभी सेंटर 18+(18 वर्ष से ऊपर सभी लाभुक जिसमें 18-44 व 45+ दोनों वर्ग सम्मिलित है) के लिए टीकाकरण कार्यक्रम संचालित किए जाएंगे। वरीय प्रभारी वैक्सीनेशन कोषांग- सह- एसडीएम धालभूम श्री संदीप कुमार मीणा ने बताया कि शहरी क्षेत्र में कल 1 सेंटर में सिर्फ को-वैक्सीन का डोज उपलब्ध रहेगा वहीं कीनन स्टेडियम सेशन साईट में 3000 डोज कोविशील्ड व 200 डोज कोवैक्सीन वॉक इन मोड में दिए जाएंगे तथा शहरी क्षेत्र के अन्य सभी सेंटर वॉक इन व ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग दोनों माध्यम से सन्चालित किए जाएंगे इसके लिए आज रात 9 बजे ऑनलाइन स्लॉट खोला जा चुका है । वहीं ग्रामीण क्षेत्र में सिर्फ कोविशिल्ड के डोज सभी टीका केंद्रों में वॉक इन मोड में दिए जाएंगे । कोरोना संक्रमण के तीसरे लहर की संभावनाओं को देखते हुए लाभुकों से अपील है कि वे मास्क का प्रयोग अनिवार्य रूप से करें ताकि कोरोना संक्रमण का प्रसार नहीं हो साथ ही टीका केंद्रों पर अनिवार्य रूप से सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कते हुए कतारबद्ध होकर टीका लें ताकि विधि व्यवस्था के संधारण में कोई बाधा उत्पन्न नहीं हो । cowin.gov.in पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन स्लॉट बुक कर सकते हैं।
————————-
★ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग के लिए आज रात 09:00 बजे से स्लॉट खुल गया है
★नोट- Urban व Rural माइक्रो प्लान की विस्तृत सूची संलग्न है।
Comments are closed.