उपविकास आयुक्त रांची की अध्यक्षता में हुई बैठक
कोटपा 2003 के विभिन्न धाराओं का अनुपालन सुनिश्चित करने का निदेश
दुकानों को जारी किए गए लाइसेंस की होगी जांच
जमशेदपुऱ। विकास भवन, रांची सभागार में सोशियो इकोनाॅमिक एंड एजुकेशनल डेवलपमेंट सोसाइटी (सीड्स) के साथ त्रिस्तरीय तम्बाकू निरोधक छापामार दस्ते का प्रशिक्षण कार्यशाला सह जिला स्तरीय तम्बाकू नियंत्रण समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गयी। उपविकास आयुक्त श्री अनन्य मित्तल की अध्यक्षता में हुई बैठक में रांची जिले में तम्बाकू नियंत्रण अधिनियम (कोटपा 2003) के विभिन्न धाराओं का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न बिन्दुओं पर विचार विमर्श किया गया।
बैठक के दौरान उपविकास आयुक्त श्री अनन्य मित्तल ने सभी संबंधित अधिकारियों से अपने-अपने क्षेत्राधिकार में कोटपा 2003 और जेजे एक्ट का अनुपालन सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने सभी स्कूलों और सार्वजनिक संस्थानों को तंबाकू मुक्त क्षेत्र का उल्लेख करते हुए बोर्ड लगाने का निदेश दिया।
रांची के सभी स्कूलों को धुम्रपान मुक्त एवं तम्बाकू मुक्त बनाने के लिए जागरूकता अभियान भी चलाया जायेगा। इसके लिए उपविकास आयुक्त श्री अनन्य मित्तल ने अधिकारियों को संबंधित विभागोें से समन्वय स्थापित करने का निदेश दिया। साथ ही उन्होंने सभी ब्लॉक और जिला स्तर के अधिकारियों को दुकानों के लिए जारी किए गए लाइसेंस की जांच करने का भी निदेश दिया।
रांची जिले को धुम्रपान एवं तम्बाकू मुक्त बनाने के लिए तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम में विभिन्न विभागों एवं पदाधिकारियों द्वारा किये गये कार्याें और पिछली बैठक में लिये गये निर्णय के अनुपालन की समीक्षा भी गयी।
बैठक में डीएलओ, एडीएम लाॅ एंड आॅर्डर, डीएसपी हेडक्र्वाटर टू, कई प्रखंड के बीडीओ, एमओआईसी, बीपीएम, प्रोग्राम कोआॅर्डिनेटर टाटा ट्रस्ट, डीपीएम टाटा ट्रस्ट, सीड्स के प्रतिनिधि एवं जिला तम्बाकू नियंत्रण सेल के कंसल्टेंट, साइक्लोजिस्ट एनटीसीपी रांची आदि उपस्थित थे।
