जमशेदपुर-8 एवं 9 दिसंबर को तीसरा “वार्षिक शास्त्रीय संगीत समारोह” का आयोजन दी इवनिंग क्लब सभागार में
जमशेदपुर।शहर के शास्त्रीय संगीत कलाकारों का मंच जमशेदपुर म्यूजिक सर्किल , जमशेदपुर एवं शहर के पुरातन सामाजिक संस्था “दी इवनिंग क्लब” के तत्वाधान में दिनांक 8 एवं 9 दिसंबर को तीसरा “वार्षिक शास्त्रीय संगीत समारोह” का आयोजन दी इवनिंग क्लब सभागार , टिनप्लेट में आयोजन किया जायेगा I प्रत्येक दिन कार्यक्रम का शुभारम्भ संध्या 6.00 बजे से होगा I
कार्यक्रमों में 8 दिसंबर’19 को समारोह के पहले दिन चार प्रस्तुतियां होगी , पहली प्रस्तुति में वर्षा चक्रवर्ती – कत्थक नृत्य पेश करेंगी I दूसरी प्रस्तुति में काकुली मुखर्जी शास्त्रीय गायन पेश करेंगी I तीसरी प्रस्तुति में अनिरुद्ध सेन सितार वादन पेश करेंगे I अंतिम प्रस्तुति में संचाली चटर्जी शास्त्रीय गायन पेश करेंगी I
9 दिसंबर’19 को समारोह के अंतिम दिन भी 4 प्रस्तुतियीं होगी , पहली प्रस्तुति में भरतनाट्यम कलाकार सुमति रंजन के प्रशिक्षुओं के द्वारा भरतनाट्यम नृत्य की प्रस्तुति दी जाएगी I दूसरी प्रस्तुति में मनमोहन सिंह शास्त्रीय गायन पेश करेंगे I तीसरी प्रस्तुति में जाने माने तबला वादक प्रदीप भट्टाचार्जी एवं अमिताभ सेन के द्वारा तबला “जुगलबंदी” पेश की जाएगी I अंतिम प्रस्तुति में पंकज झा शस्त्रीय गायन पेश करेंगे I
इस दो दिवसीय शास्त्रीय संगीत समारोह में शहर के 16 जाने माने कलाकार गण गायन , नृत्य , वादन एवं मनोज कुमार पाण्डेय, अशीत कर्मकार , अनिल सिंह , रितोर्शी गांगुली , सुजन चटर्जी , स्वरुप मोइत्रा , पद्मा झा सहयोगी कलाकार के रूप में अपनी प्रस्तुति देंगे I शहर में शास्त्रीय संगीत के व्यापक प्रचार प्रसार के लिए कार्यक्रम में प्रवेश निःशुल्क रखा गया है I
Comments are closed.