जमशेदपुर : तीनप्लेट बाजार के फुटपाथ दुकानदारों ने पुनर्वास की मांग को लेकर मंगलवार को जमशेदपुर अक्षेस कार्यालय पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के उपरांत एक मांग पत्र विशेष पदाधिकारी को सौंपा गया। जिसमें फुटपाथी सब्जी एवं फल विक्रेताओं को अन्य 88 दुकानदारों की तरह दुकान बनाकर देने की मांग की गई। प्रतिनिधिमंडल ने विशेष पदाधिकारी को बताया कि टीनप्लेट बाजार में दुकान लगाने वाले दुकानदारों का सर्वे पहले ही हो चुका है। 26 मई को 88 दुकानों का ही अतिक्रमण हटाया गया। जिन्हें दुकान बनाकर आवंटित किया जा रहा है। जबकि फल एवं सब्जी बेचने वाले अन्य दुकानदारों का भी सर्वे हुआ था। लेकिन दुकान आवंटन से उन्हें वंचित कर दिया गया। दुकानदारों ने कहा कि वे स्वेक्छा से आवंटित जगह पर जाने को राजी हैं। इस प्रदर्शन में स्थानीय दुकानदारों का साथ झारखंड स्टेट स्ट्रीट वेंडर्स यूनियन दे रही है। प्रदर्शन में टीनप्लेट बाजार दुकानदार समिति के अध्यक्ष कामेश्वर सिंह, सचिव रविंदर सिंह, टाउन वेंडिंग कमेटी की सदस्य इसरा देवी, झारखंड स्ट्रीट वेंडर्स यूनियन के अध्यक्ष पंकज श्रीवास्तव, संतोष कुमार, एस खान आदि मौजूद थे।
Comments are closed.