JAMSHEDPUR -संगत को बदनाम करने का हक नहीं सिख वही, जो ना डरे और ना डराए : गुरदयाल

86
AD POST

जमशेदपुर: सोनारी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पूर्व प्रधान गुरदयाल सिंह ने कहा कि संगत को बदनाम करने का हक किसी को भी नहीं है। अपने लालच एवं बदनियत को पूरा करने के लिए संगत का नाम लेना पाप एवं अनर्थ है। गुरदयाल सिंह के आवास में हुई बैठक में बलबीर सिंह गिल मनजीत सिंह, हरजीत सिंह, एचएस बेदी बलवीर सिंह आदि ने अपने विचार रखे। इन सभी के अनुसार
मलेच्छ एवं महंत ही संगत का झूठा हवाला देकर धीरमल एवं पृथिया जैसा काम कर सकते हैं। सोनारी में गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान चुनने की अपनी परंपरा, संविधान, नियम- उप नियम, विरासत है और इसके द्वारा अच्छा उदाहरण लौहनगरी में देती रही है।
अब तारा सिंह गिल के कारण पूरे शहर एवं सिख जगत में सोनारी की संगत की बदनामी हो रही है। लोग पूछ रहे हैं और हम पर दबाव डाल रहे हैं और तब हमारे जैसे लोगों को आगे आना पड़ा है। तारा सिंह गिल एवं गुरमुख सिंह कहते हैं कि मौके की संगत ने तारा सिंह को प्रधान चुन लिया।
स्त्री सत्संग सभा का कार्यक्रम था और वहां अंगुली में गिने जाने वाले सोनारी के पुरुष उपस्थित थे। क्या वे पांच छह लोगों को पथिक मर्यादा के अनुसार संगत कहा जा सकता है। संगत तो वही है जो गुरु के हुक्म में रहे और सच के साथ रहे और किसी का भला नहीं सोचे तो किसी का बुरा भी नहीं करें। किसी तरह की साजिश कर अपना स्वार्थ नहीं साधे।
वक्ताओं के अनुसार पूरी दुनिया गुरु तेग बहादुर जी का 400 वा जयंती मना रही है। गुरुजी ने अपनी शहादत के माध्यम से हमें यही संदेश दिया और दृढ़ कराया कि ना जुल्म सहना है और ना किसी पर जुल्म करना है।
सच्चा सिख और खासकर संगत करने वाला गुरु का शिष्य झूठ की पहरेदारी नहीं करता। गलत की गवाही नहीं देता। उसे मर जाना मंजूर होता है परंतु वह सत्य और सच के साथ खड़ा रहता है।
वे अब सोनारी की संगत से अपील कर रहे हैं कि हमें पूछने की बजाए खुद सामने आए तथा गलत को गलत कह इसका विरोध करें। कुर्सी का कोई व्यक्ति इतना लालच क्यों कर रहा है कि प्रधान बनने के लिए छल का सहारा लेता है और अपनी तृष्णा अहंकार झूठ को पूरा करने के लिए संगत के नाम का सहारा लेता है। क्या सोनारी की संगत इतनी बेबस है जो दोषी व्यक्ति के सामने गलत को गलत भी नहीं कह सकती है।
इसके साथ इन्होंने तय किया कि वे सारी घटना की जानकारी लिखित रूप से सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह एवं वाइस चेयरमैन तथा सीनियर उपाध्यक्ष भगवान सिंह को दे रहे हैं। उनसे वे अपील भी कर रहे हैं कि वह दूध का दूध और पानी का पानी करें।लेकिन सोनारी में गलत परंपरा की शुरुआत नहीं होने दे। वही सोनारी के हर घर का दरवाजा खटखटाएंगे और सच के साथ खड़ा होने की अपील करेंगे। जिससे सत्य और सच की जीत हो और झूठ और कुढ़ की हार हो

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More