सरायकेला-खरसावा।
झारखंड के सरायकेला -खरसावा जिला के आदित्यपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार की देर रात तीन लोगो की गोली मार हत्या कर दी गई है. घटना आदित्यपुर के सतबहनी के दुर्गा पूजा मैंदान के पास की है। मरने वाला में आशीष गोराई, राजू गोराई और सुधीर चटर्जी हैं. वही घटना को अंजाम शेरु और छोटू यादव नामक अपराधियों ने मिलकर दी हैं। वही घटना की सुचना के बाद स्थानिय पुलिस प्रशासन की टीम घटनास्थल पहुंचकर मामले की छानबीन में जूट गई हैं।वही घटना को गैंगवार से देखा जा रहा हैं।मौके से पुलिस ने छह खोखे बरामद किये हैं
जानकारी अनुसार आशीष गोराई, राजू गोराई और सुधीर चटर्जी अपने साथियों के साथ सतबहनी मैदान में पार्टी कर रहे थे. तभी नई बोलेरो में छोटू यादव, शेरू और अन्य तीन-चार लोग पहुंचे. सभी के पास बंदूक थी. आशीष को गन प्वाइंट पर लिया. इसी बीच राजू और सुबीर उसे बचाने पहुंचे. छोटू ने पहले आशीष को गोली मारी और फिर राजू और सुधीर को. इस बीच उसके साथ आए अन्य लोगों ने भी फायरिंग शुरू कर दी.
यह भी पढ़े Jamshedpur today news:दूसरे राज्य से बालू मंगोने की इजाजत दे सरकार – प्रभाकर सिंह
घटना को अंजाम देने के बाद सभी मौके से फरार हो गए. बताया जाता हैं कि छोटू और आशीष के बीच दो दिनों पूर्व विवाद हुआ था. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
वही घटना की जानकारी मिलने के बाद एस पी आनन्द प्रकाश आदित्यपुर पहुंच कर पुरे मामले की खुद जानकारी ले रहे है. हालाकि अभी तक इस मामलें मे पुलिस खुद भी बोलने से बच रही है.

