VIDEO – सरायकेला-खरसांवा – CHANDIL के रामगढ़ कैनाल में कार डूबा कार में सवार महिला समेत तीन लोगों की मौत
सरायकेला-खरसावां जिले के चांडिल थाना अंतर्गत रामगढ़ कैनाल में मारुति सुजुकी डूबने से उसमें सवार 4 लोगों मे से तीन की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार मारुति सुजुकी कार में 4 लोग सवार थे जिसमें एक
महिला भी थी सभी कार सहित क़ेनल में डूब गए जिसकी जानकारी स्थानीय लोगों और पुलिस को होने पर त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर पहुंची और डूबे हुए कार से दो युवक एक महिला
गंभीर हालत में बाहर निकाला जिसमें से गंभीर हालत में महिला को टीएमएच और अन्य दो युवकों को एमजीएम लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने जांच करने बाद तीनो को मृत घोषित
कर दिया वही एक युवक स्वस्थ है दोनों मृतकों के पॉकेट से मिले पहचान पत्र से यह जानकारी प्राप्त हुई है कि 30 वर्षीय सुमित होरो हटिया लोवर हटिया ओबरिया रोड का रहने वाला है जबकि एक अन्य युवक विवेक टोपनो है महिला की पहचान नहीं हो सकीहैं, फिलहाल पुलिस कार में सवार सभी लोगों से संबंधित जानकारी एकत्र कर रही है.
Comments are closed.