जमशेदपुर।
चाकूलिया पुलिस ने जीओ टावर को दो अलग अलग स्थानो से जैनलेटर चोरी के मामले मे तीन अपराधी को गिरफ्तार कर पुरे मामले का उदभेदन कर दिया है। इस मामले मे अभियुक्तो के पास से कई समान भी बरामद किए गए है।
इस सबंध में घाटशिला के अनुमंडल पदाधिकारी राज कुमार मेहता ने बताया कि बीते 8 मार्च और 20 मार्च को जीओ कंपनी के प्रतिनिधी घोबाशोल और पुरानापानी जीओ टावर से जैनलेटर सेट चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी। इस मामले मे पुलिस को कल सुचना मिली कि उस जेनलेटर सेट को बेचने के लिए जमशेदपुर ले जाया जा रहा है। उसी सुचना पर एस स पी के निर्देश मे घाटशिला के एस डी पीओ के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई थी। और पुलिस ने तत्परता पूर्वक कार्रवाई करते बहारागोड़ा के चेकपोस्ट से एक पिकअप गाडी मे जेनलेटर लदा हुआ को पकडा। पुछताछ मे गाड़ी मे बैठे लोगो ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि यह चोरी का जेनलेटर है। और इसे बेचने के लिए टाटा ले जाया जा रहा है। पुलिस ने तत्काल उससे पुछताछ मे एक और जेनलेटर को खरीदने वाले व्यक्ति गिरफ्तार किया है। उसके पास से भी एक जैनलेटर की बरामद किया गया है।
पकड़े गए लोगो में पूर्वी सिहभूम जिला के आसन बनी के रहने वाले जगदीश बारी, पश्चिम बंगाल के गोपीबल्लवपुर थाना के आलोक कुमार दास और पश्चिम बंगाल के गोपीबल्लबपुर थाना क्षेत्र के राहुल साहू उर्फ विकास शामिल है। इनके पास से एक पिकअप गाड़ी जिसकी गाड़ी संख्या डब्लू बी- 35- 0452 एक 10 केवीए महिंद्र डीजी, एक चैन कुप्पी, करीब 15 फीट का 3 लोहा का पाइप जो ऊपर से तार से जुड़ा हुआ है और 110 केबी का डीजी बरामद किया गया है।
Comments are closed.